Skip to content

एशिया कप 2025: टीम इंडिया जारी रख पाएगी जीत का सिलसिला या पाकिस्तान तोड़ेगा विनिंग ट्रैक? जानिए पिच रिपोर्ट ओर संभावित प्लेइंग 11

Asia Cup 2025 IND vs PAK

संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप का रोमांच पूरे शबाब पर नजर आ रहा है। इस टूर्नामेंट का सफर शुरू हो चुका है, जहां एक के बाद एक मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर मैच को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, तो साथ ही फैंस भी इस मैच पर नजरें बनाए हुए हैं।

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में रोमांच अपनी पराकाष्ठा पर नजर आने वाला है। ऐसे में पूर्व वर्ल्ड क्रिकेट के फैंस की नजरें इस मैच पर टिकी हैं। तो चलिए इस मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, फुल स्क्वाड, पिच रिपोर्ट के साथ ही देखते हैं मैच की पूरी डिटेल्स

मैच की फुल डिटेल्स

मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, छठा मैच, एशिया कप 2025

स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

समय: रात 8 बजे भारतीय समयानुसार

लाइव ब्रॉडकास्टिंग एंड स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

एशिया कप की सबसे बड़ी टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बहुत ही बड़ा फैक्टर निभा सकती है। यहां की विकेट की बात करें तो ये थोड़ा स्लो विकेट है, जहां गेंद टप्पा पड़ने के बाद धीमा हो जाता है। ऐसे में स्पिनर्स को यहां काफी मदद मिलने वाली है। हमने भारत के पिछले मैच में भी ये देखा था। इस पिच पर इस मैच को देखते हुए पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 रन का स्कोर करती है तो ये काफी चैलैंजिंग साबित हो सकता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी का चुनाव कर सकती है।

भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2025 के लिए भारत का फुल स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

पाकिस्तान का बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, सुफियान मोकिम

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस राऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम