ASIA CUP 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त एशियन क्रिकेट टीमों के बीच खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस मेगा इवेंट में ग्रुप राउंड खत्म होने के बाद 4 टीमों के बीच सुपर-4 की जंग चल रही है। जहां अब टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से कमर कस तैयार नजर आ रही हैं।
सुपर-4 में अब होगी भारत-बांग्लादेश की टक्कर
सुपर-4 के दूसरे राउंड में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले को जीतकर इस मैच में बुलंद हौंसलों के साथ उतरेगी। बांग्लादेश ने जहां सुपर-4 की शुरुआत श्रीलंका को हराकर की, तो वहीं भारत ने इस राउंड में पाकिस्तान को पहले मैच में पस्त कर दिया है। अब यहां टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ फाइनल का टिकट कंफर्म करने उतरेगी, लेकिन बांग्लादेश भी उलटफेर का माद्दा रखती है। तो चलिए इस मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, फुल स्क्वाड, पिच रिपोर्ट के साथ ही देखते हैं मैच की पूरी डिटेल्स
मैच की फुल डिटेल्स
मैच: भारत बनाम बांग्लादेश, 16वां मैच, एशिया कप 2025 (सुपर-4)
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
तारीख- 24 सितंबर 2025
समय: रात 8 बजे भारतीय समयानुसार
लाइव ब्रॉडकास्टिंग एंड स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव
पिच रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होगा। इस मैच में एक जबरदस्त टक्कर की उम्मीद की जा सकती है। यहां की पिच की बात करें तो इस बार एशिया कप में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए मददगार साबित हो रही है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को मुकाबला करने के लिए 180 से ज्यादा का स्कोर करना होगा। यहां बाद में बल्लेबाजी करना आसान नजर आ रहा है। ऐसे में टॉस की अहमियत भी बढ़ जाती है। जहां टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है।
भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
एशिया कप 2025 के लिए भारत का फुल स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
बांग्लादेश का बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, जाकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जाकर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन
