Skip to content

एशिया कप 2025: ये 4 भारतीय गेंदबाज मचाएंगे तबाही! जानें कौन बन सकता है ‘विकेट किंग’

Asia Cup Indian Bowlers to Watch out

Asia Cup T20 2025: 2025 एशिया कप का रोमांच शुरू हो चुका है और भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने वाली है। 8 बार की चैंपियन टीम इंडिया ने इस बार भी एक ऐसी टीम बनाई है, जिसमें बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, हर कोई मैच का रुख पलटने का दम रखता है।

खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस एशिया कप में गेंदबाजों का रोल बहुत अहम होने वाला है। तो कौन से भारतीय गेंदबाज इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं? आइए जानते हैं इन 4 धुरंधरों के बारे में जिनकी धार से विरोधी टीमें बच नहीं पाएंगी।

1. जसप्रीत बुमराह: वापसी के बाद और भी खतरनाक

भारतीय तेज गेंदबाजी के सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 14 विकेट लेकर दिखा दिया कि वो किसी भी पिच पर कहर ढा सकते हैं। टी20 में उनकी यॉर्कर और सटीक लेंथ उन्हें और भी घातक बना देती है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उनके 15 विकेट इस बात का सबूत हैं कि वो बड़े मंच पर कितने असरदार साबित होते हैं। इस एशिया कप में बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोलेगा।

2. अर्शदीप सिंह: टी20 स्पेशलिस्ट का जलवा

अगर कोई गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में भारत का सबसे सफल खिलाड़ी है, तो वो हैं अर्शदीप सिंह। अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने 99 विकेट चटका दिए हैं। उनकी स्विंग और धीमी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता। 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 36 विकेट लेना उनकी काबिलियत को दर्शाता है। इस साल भी उन्होंने हर मैच में विकेट लेकर अपनी कंसिस्टेंसी दिखाई है।

3. वरुण चक्रवर्ती: मिस्ट्री स्पिनर का कमाल

यूएई की पिचें स्पिनर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होतीं। ऐसे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। पिछले 12 टी20 मैचों में 31 विकेट लेकर उन्होंने अपनी बेहतरीन फॉर्म का सबूत दिया है। आईपीएल 2025 में भी 17 विकेट लेकर उन्होंने अपनी स्पिन का जादू बिखेरा था। उनकी गेंदों को समझना और खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती होगी।

4. कुलदीप यादव: चाइनामैन का जादू

भले ही कुलदीप यादव ने पिछले एक साल से कोई टी20 मैच न खेला हो, लेकिन दुबई और अबू धाबी की पिचों पर उनकी चाइनामैन गेंदबाजी विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बन सकती है। अपने करियर में 69 टी20 विकेट ले चुके कुलदीप की गेंदों में वो जादू है जो बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसा सकता है। अगर एक बार वो अपनी लय पकड़ लें, तो फिर उन्हें रोकना नामुमकिन होगा।

Tags: