Asia Cup Winner List: 39 साल पहले शुरू हुआ था एशिया कप, जानें भारत ने कितनी बार किया है खिताब पर कब्जा, देखें हर बार के विजेता की लिस्ट

Asia Cup Winner List 1984-2023: एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले सबसे बड़े इवेंट एशिया कप का काउंट डाउन चल रहा है, जिसे शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है।

टी20 फॉर्मेट में भी आयोजित हो चुका है टूर्नामेंट

1984 से 2014 तक 12 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ। 2016 में पहली बार टी20 प्रारूप में मैच खेले गए थे। उसके बाद 2022 में भी टी20 फॉर्मेट में ही टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। अब तक 15 में से 13 संस्करण वनडे और दो टी20 प्रारूप में हुए हैं।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का महाकुंभ 30 अगस्त से शुरू हुआ जिसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने जीतकर टीम इंडिया ने 8वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया।

एशिया कप में कौनसी टीम रही है सबसे सफल, जानें पूरी डिटेल्स

एशिया कप के इतिहास पर नजर दौड़ाई जाएं तो इसकी शुरुआत 1984 से हुई है। इसके बाद इस इवेंट के 15 एडिशन हो चुके हैं। इसमें 13 सत्र वनडे फॉर्मेट के खेले गए हैं, तो वहीं 2 संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेले गए हैं।

Asia Cup Winner List
Asia Cup 2023

ये भी पढ़े- Asia Cup और World Cup के लिए बांग्लादेश टीम को मिला नया कप्तान, 6 साल बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी कमान

भारत को मिला है 8 बार खिताब, श्रीलंका बनी है 6 बार चैंपियन

इस टूर्नामेंट में सबसे सफलतम टीम की बात करें तो ये भारतीय क्रिकेट टीम रही है। भारत ने इस टूर्नामेंट के 14 सत्र में से 15 बार शिरकत की है और कुल 8 बार फाइनल जीता है। वहीं टीम इंडिया 3 बार रनरअप रही है। एशिया कप का 1984 में खेला गया पहला ही सीजन अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब को अपने नाम किया। वहीं 1997, 2004 और 2008 में भारतीय टीम उपविजेता रही।

team India Win Most Asia Cup Title

इसके अलावा जब बात करें इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफलतम टीम की तो वो श्रीलंकाई टीम रही। श्रीलंका ने 6 बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। पाकिस्तान की टीम को यहां ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी है, जो केवल 2 बार ही खिताब जीत सकी है।  

भारत के लिए शानदार रहा है एशिया कप का सफर

अब भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में खेले मैचों की बात करें तो मैन इन ब्ल्यू ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। इसमें भारत ने वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों को मिलाकर कुल 65 मैच खेले हैं, इसमें 43 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं केवल 19 मैच हारे हैं। 1 मैच टाई रहा और 2 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।

इसमें वनडे फॉर्मेट में भारत ने 55 मैच खेले हैं, जिसमें 35 मैच में जीत व 17 मैचों में हार मिली है, 1 मैच टाई और 2 मैच बेनतीजा रहा है। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में 10 मैचों में 8 मैच भारत जीता है और केवल 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से भारत के लिए एशिया कप का सफर शानदार रहा है।

ये भी पढ़े- Most Century in Asia Cup: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जानें कौनसे नंबर पर हैं विराट कोहली

Asia Cup Winner List 1984 to 2023

देखे एशिया कप की विनर-रनरअप लिस्ट

सालविनररनरअपमेजबान
1984भारतश्रीलंकायूएई
1986श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1991भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1995भारतश्रीलंकायूएई
1997श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकाश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानबांग्लादेश
2016भारतबांग्लादेश बांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशयूएई
2022श्रीलंकापाकिस्तानयूएई
2023भारतश्रीलंकापाकिस्तान/श्रीलंका

FAQs

पहला एशिया कप कब हुआ था?

पहला एशिया कप साल 1984 में UAE में हुआ था।

पहला एशिया कप किस टीम ने जीता था?

पहला एशिया कप भारत की टीम ने जीता था। टीम इंडिया में एशिया कप 1984 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता था।

एशिया कप सबसे ज्यादा बार कौन जीता?

एशिया कप सबसे ज्यादा बार भारत जीता है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार एशिया कप जीता है।

भारत ने कितनी बार एशिया कप जीता है?

भारत ने एशिया कप टूर्नामेंट के 16 सत्र में से 15 बार शिरकत की है और कुल 8 बार एशिया कप जीता है।

एशिया कप कितनी बार हो चुका है?

एशिया कप टूर्नामेंट की शुरआत साल 1984 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 15 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है।

पाकिस्तान ने कितनी बार एशिया कप जीता है?

पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी है, पाकिस्तान ने केवल 2 बार ही एशिया कप का खिताब जीता है।

एशिया कप में कितने देश भाग लेते हैं?

एशिया कप में 6 टीमें भाग लेती है।