एशिया कप Super 4 PAK vs BAN Match Highlights: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट हराया

PAK vs BAN Match Highlights Asia Cup 2023 Super 4: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप के 16वें संस्करण में बुधवार से सुपर-4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है।

सुपर-4 की जंग में पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया जहां पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर सुपर-4 में भी जीत के साथ शुरुआत की है।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

एशिया कप के इस राउंड का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जहां पर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में केवल 193 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान के कमाल के अर्धशतकीय पारियों की मदद से 39.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े-IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के रद्द मैच में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

बांग्लादेश की पारी 193 रनों पर सिमटी, हारिस राउफ ने निकाले 4 विकेट

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकीब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम की बहुत ही खराब शुरुआत हुई। जहां पिछले मैच के शतकवीर बल्लेबाज मेहदी हसन मिर्जा खाता खोले बगैर नसीम शाह की गेंद पर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद लिटन दास जो चोट के बाद पहली बार एशिया कप में उतरे, उन्होंने मोहम्मद नईम के साथ तेज साझेदारी की, लेकिन 31 रन के स्कोर पर लिटन दास 13 गेंद में 16 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने।

बांग्लादेश ने 31 पर अपना दूसरा विकेट खो दिया तो इसके बाद 47 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद कप्तान शाकीब अल हसन और पूर्व कप्तान मुश्फीकुर रहीम के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के स्कोर को आगे बढाया और 100 के पार पहुंचा दिया।

बांग्लादेश को इसके बाद भी इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहतर तरीके से आगे की तरफ ले गए इसी बीच दोनों शाकीब ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। लेकिन 100 रनों की पार्टनरशिप फहीम अशरफ ने तोड़ी और टीम को 147 के स्कोर पर 5वां झटका दिया।

शाकीब ने 53 रन की पारी खेली। इसके बाद रहीम ने अपना अर्धशतक जरूर पूरा किया, लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ बांग्लादेश की पारी को 38.4 ओवर में केवल 193 पर निपटा दिया। रहीम ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके। तो नसीम के खाते में 3 विकेट गए।

Most Runs in ASIA CUP (ODI): वनडे एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल, इमाम-रिजवान की फिफ्टी

पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के 193 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी। फखर जमान और ईमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की और दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए जब 35 रन जोड़े, तभी शोरिफुल इस्लाम ने फखर जमान को 20 के निजी स्कोर पर चलता किया। पाकिस्तान को पहला झटका लगने के बाद कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए।

उन्होंने इमाम के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद 16वें ओवर में टीम के 74 के स्कोर पर तस्कीन अहमद ने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। बाबर 17 रन बना सके। बांग्लादेश को ये बहुत बड़ा विकेट हाथ लगा। इसके बाद मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने आए।

रिजवान और इमाम ने पाकिस्तान की पारी को 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर जम गए और जरूर के वक्त बाउन्ड्री लगाते रहे। रिजवान और इमाम की जोड़ी ने अपनी टीम को 159 रन तक पहुंचा दिया और जीत के बहुत करीब ले आए। पारी के 33वें ओवर में इमाम शानदार 78 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने।

इसके बाद रिजवान का साथ देने सलमान आगा आए और इन दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से 39.3 ओवर में अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। जिसमें रिजवान ने नाबाद 63 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान ने सुपर-4 में शानदार जीत हासिल की।

Bharat World Cup 2023 Squad Name: विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानिये किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर

Cricket-Ganga-Times-Banner

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज