भारत बनाम नेपाल: रोहित vs रघुबंशी, कोहली vs गुलशन, शुभमन vs लामिछने कौन होगा किस पर हावी, जानिए बस एक क्लिक में

India vs Nepal Player Battle: एशिया कप के 16वें एडिशन की सबसे प्रबल दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब नेपाल से होने वाले दूसरे मैच की अहमियत काफी बढ़ गई है।

IND vs NEP Asia Cup: टीम इंडिया ग्रुप-ए के तहत अपना दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ सोमवार को खेलेगी, जो श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जहां टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है। इस मैच में नेपाल के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम खेलने उतरेगी।

India vs Nepal Players to Watch Out

इस मैच में कोई चमत्कार नहीं हुआ तो टीम इंडिया की जीत तय है। तो चलिए हम इस मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक नजर…

रोहित शर्मा बनाम ललित रघुबंशी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन अब नेपाल के खिलाफ वो कुछ बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। पहली बार इस टीम के खिलाफ उतरने वाले रोहित शर्मा अब तक अपने करियर के 245 मैचों में 9848 रन बना चुके हैं। इनका सामना इस मैच में नेपाल के तेज गेंदबाज ललित रघुबंशी के साथ होगा। वो अब तक 22 वनडे मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं।

विराट कोहली वर्सेज गुलशन झा

विश्व क्रिकेट के मौजूदा समय के सबसे बड़े बल्लेबाज भारत के विराट कोहली को किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ केवल 4 रन बना सके, विराट अब नेपाल के खिलाफ उसकी भरपायी करना चाहेंगे। अपने वनडे करियर में 276 मैचों में 12902 रन बना चुके कोहली के लिए इस मैच में नेपाल के तेज गेंदबाज गुलशन झा से कुछ चुनौती मिल सकती है। गुलशन ने 23 मैच में 21 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़े- IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के रद्द मैच में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

शुभमन गिल बनाम संदीप लामिछने

भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जो पिछले कुछ समय से काफी शानदार लय में दिख रहे हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जहां मौका मिला है, वहां उन्होंने रनों का अंबार लगाया है। 28 मैचों में 1447 रन बना चुके गिल पाकिस्तान के खिलाफ काफी संघर्ष करते दिखे, लेकिन वो नेपाल के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे। लेकिन यहां उन्हें स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछने से सावधान रहना होगा। जो अब तक अपने करियर में 50 मैचों में 112 विकेट हासिल कर चुके हैं।

सोमपाल कामी वर्सेज मोहम्मद सिराज

नेपाल के बल्लेबाजों का वर्ल्ड क्रिकेट में इतना बड़ा नाम नहीं है। नेपाल के इन बल्लेबाजों में सोमपाल कामी ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ हद तक पिच पर रुकने की हिम्मत दिखायी थी। सोमपाल ने 48 मैच में 506 रन बनाए हैं। सोमपाल कामी को भारत के खिलाफ मोहम्मद सिराज का सामना करना होगा, जो अब तक 25 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं।

आरिफ शेख वर्सेज कुलदीप यादव

एशियाई टीमों में नेपाल की टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों में काफी प्रभावित किया है, जिसमें उनके एक बल्लेबाज आरिफ शेख कमाल करते रहे हैं। आरिफ शेख ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी काफी अच्छा समर्पण दिखाया था। वो अब तक अपने करियर में 48 मैचों में 904 रन बना चुके हैं। यहां उनका सामना कुलदीप यादव से होगा। कुलदीप अब तक 85 वनडे मैच में 141 विकेट ले चुके हैं।

IND vs NEP Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain & Vice Captain- Asia Cup 2023

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज