Asia Cup 2025 Schedule

July 29, 2025

Cricinnings

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब और कहां है खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मैच

Asia Cup 2025 Schedule: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी ने शनिवार को एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार एशिया कप 9 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच UAE (दुबई) में खेला जाएगा। सुपर‑4 और फाइनल 20 से 28 सितंबर तक दुबई एवं अबू धाबी में आयोजित होंगे।

Asia Cup 2025 T20

डेट 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक
मेजबान देशसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) – न्यूट्रल वेन्यू
फॉर्मेटटी20 इंटरनेशनल (20 ओवर का मैच)
टीमें8 (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, UAE, ओमान, हांगकांग)
वेन्यूदुबई और अबू धाबी स्टेडियम
गत विजेताभारत

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE (दुबई) में UAE टीम से होगा। इसके बाद क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी भिड़ंत भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को भारत vs ओमान दुबई स्टेडियम में।

इस बार एशिया कप एशिया टीमों के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से बहुत अहम है। दर्शकों को एक बार भीड़ से एक महा-मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

Asia Cup Schedule 2025 CricInnings

  • 9 सितंबर (मंगलवार): अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग
  • 10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई
  • 11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान
  • 13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
  • 14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान
  • 15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग
  • 16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
  • 17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई
  • 18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
  • 19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान

Asia Cup सुपर 4 Schudeule

  • 20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
  • 21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
  • 23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
  • 24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
  • 25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
  • 26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1

28 सितंबर (रविवार): फाइनल मैच

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Asia Cup 2025 Live Streaming आप भारत में एशिया कप 2025 के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Network परदेख सकते है। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म SonyLIV एप्प पर मैचों का सीधा प्रसारण होगा।

Leave a Comment