Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कारवां सज चुका है। सोमवार को टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने 17 खिलाड़ियों के उन नामों पर मुहर लगा दी है, जो एशिया कप में ब्ल्यू जर्सी में दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के 16वें संस्करण के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के सेलेक्शन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार इस टूर्नामेंट के 9 दिन पहले टीम का स्क्वॉड तैयार कर लिया गया है।
एशिया कप टीम सेलेक्शन में 3 चौंकानें वाले फैसले
एशिया कप के लिए सेलेक्शन में इस बार काफी इंतजार करवाया गया, और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के साथ ही सेलेक्शन कमेटी और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर टीम का चयन किया। इस टीम चयन में कुछ फैसले काफी बेहतरीन रहे, लेकिन कुछ ऐसे फैसले भी रहे जो समझ से परे हैं। तो चलिए बात करते हैं एशिया कप टीम सेलेक्शन में वो फैसले जो रहे समझ से परे…

ये भी पढ़े-इसे कहते है कप्तानी, Jasprit Bumrah की कैप्टेंसी में नजर आई एक से बढ़कर एक खूबियां, दिखी धोनी की झलक
युजवेन्द्र चहल को नजरअंदाज करना
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने खास छाप छोड़ी है। वनडे क्रिकेट हो या टी20 इंटरनेशनल जहां इस चतुर गेंदबाज ने अपनी चालाकी खूब दिखायी है। युजवेन्द्र चहल ने वनडे क्रिकेट में 72 मैचों में 121 विकेट झटके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया। ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि क्या उन्हें टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप की योजना से ही बाहर कर दिया है?
टी20 के कुछ मैच देखकर तिलक वर्मा को मौका देना
वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 काफी अहम माना जा रहा है, इस टूर्नामेंट के लिए घोषित टीम इंडिया का स्क्वॉड एक तरह से वर्ल्ड कप का रोडमैप की तरह है। ऐसे में एशिया कप में तिलक वर्मा का सेलेक्शन वाकई में चौंका रहा है। तिलक बिना किसी शक और सवाल बहुत ही बड़े हुनरमंद खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ टी20 मैचों के आधार पर इतने बड़े टूर्नामेंट में उनका चयन होना कुछ समझ नहीं आ रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक ने कमाल का डेब्यू किया था, लेकिन अभी तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में गिनती के मैच खेले हैं, ऐसे में वो इन बड़े टूर्नामेंट का दबाव कैसे झेल पाएंगे?
ये भी पढ़े- एशिया कप 2023 इंडिया स्क्वॉड: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-राहुल की हुई वापसी
शिखर धवन के नाम पर कोई विचार ना करना
भारत पिछले 12 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीता है, तो पिछले एक दशक से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने का इंतजार है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन को यहां एशिया कप में नहीं चुना गया, यानी उनका लगभग वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना खत्म हो गया है। धवन ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भी कमाल का प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने 10 मैचों में 53.70 के औसत से 3 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 537 रन बनाए हैं। इसके अलावा भी बाकी के आईसीसी इवेंट में भी उनका तगड़ा रिकॉर्ड है। वहीं वनडे के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 167 वनडे मैचों में 44 के करीब की औसत से 6793 रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया।