Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट टीमों (Asian Cricket Teams) के बीच कुछ ही दिनों के बाद सबसे बड़ी जंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में होने जा रहे इस मेगा इवेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। एशिया कप के 16वें संस्करण को पाकिस्तान आयोजन करवा रहा है। इसमें कुल 13 मैच खेले जाने हैं, इनमें से पाकिस्तान के खुद के देश में केवल 4 मैच होंगे, तो वहीं हाईब्रिड मॉडल के करार के साथ श्रीलंका की टीम 9 मैच आयोजित करवाएगी।
एशिया कप में भारत उतरेगी ‘पाकिस्तान’ नाम की जर्सी के साथ
इस एशिया कप में वैसे तो बहुत ही कुछ समान ही है, जैसा पिछले टूर्नामेंट में होता आया है, लेकिन एक चीज ऐसी होने जा रही है, जो एशिया कप के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम इस इवेंट के दौरान पाकिस्तान लिखी जर्सी पहनकर उतरेगी। हैरान रह गए ना आप? लेकिन ये सही है, क्योंकि यहां रोहित शर्मा एंड कंपनी पहली बार अपनी जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाएगी।

ये भी पढ़े- Asia Cup और World Cup के लिए बांग्लादेश टीम को मिला नया कप्तान, 6 साल बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी कमान
आखिर क्यों टीम इंडिया एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी, क्या है इस बात के पीछे की वजह? आखिर क्या है ये पूरा माजरा, चलिए हम इसे जानते हैं।
पाकिस्तान के मेजबान होने के नाते होगा सभी टीमों की जर्सी पर नाम
दरअसल पाकिस्तान इस बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है। ऐसे में होस्ट होने के नाते इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों की जर्सी पर एशिया कप 2023 के साथ ही होस्ट कंट्री यानी मेजबान देश का नाम भी होगा। ऐसे में साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) को इस इवेंट की जर्सी के साथ पाकिस्तान लिखवाना ही होगा। वैसे अब तक इसकी आधिकारिक फोटो तो सामने नहीं आयी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा को एशिया कप की सर्जी पहने देखा जा सकता है, जिसमें ASIA CUP PAKISTAN 2023 साफ लिखा हुआ नजर आ रहा है।
पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पर लिखा जाएगा ‘पाकिस्तान’
इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान ने पहले भी मेजबानी की है, लेकिन पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान इसलिए लिखा होगा, क्योंकि एशिया कप में 2016 से पहले मेजबान देश का नाम लिखा नहीं होता था। लेकिन 2018 के एशिया कप से मेजबान देश का नाम लिखना शुरू हुआ। जिसके बाद 2022 में भी ऐसा देखने को मिला था। भारत की जर्सी पर जहां 2018 के एशिया कप में होस्ट यूएई का नाम लिखा था, तो वहीं 2022 में श्रीलंका मेजबान होने के कारण उनका नाम लिखा हुआ था। आपको बता दें कि पाकिस्तान में साल 2008 में एशिया कप खेला गया था, तब जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं लिखा जाता था।