ASIA CUP 2023 Team India Predicted Squad: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवाना पड़ा था, लेकिन अब टीम इंडिया एक बार फिर से आगे की तरफ बढ़ रही है। भारत को वेस्टइंडीज दौरे के बाद अगस्त के आखिर में एशिया कप में उतरना है। 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड
पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप के लिए आने वाले दिनों मे टीम इंडिया का सेलेक्शन हो जाएगा। इस इवेंट के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पार रहना तय है, तो कईं ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह टीम में निश्चित है। तो चलिए हम इस आर्टिकल में टीम इंडिया की एशिया कप के लिए प्रेडिक्टेड स्क्वॉड पर डालते हैं एक नजर…

ओपनिंग के लिए रोहित-गिल के साथ ये 2 नाम भी तय
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तो ओपनिंग के लिए सबसे बड़ा नाम होंगे, उनके साथ युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का भी स्थान पूरी तरह से तय है। ये दोनों ही बल्लेबाज लगभग हर मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा विकल्प के तौर पर ईशान किशन और केएल राहुल भी हैं। इन दोनों बल्लेबाजों का स्क्वॉड में रहना तय है।
विराट-सूर्या पर होगा मध्यक्रम का भार
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बहुत ही जबरदस्त दिख रहा है। जिसमें विराट कोहली तो सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज होंगे, तो उनके साथ ही सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा केएल राहुल भी मध्यक्रम में बहुत ही अच्छे विकल्प हैं। साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा भी इस बैटिंग लाइनअप को काफी मजबूत बना रहे हैं। इस तरह से रोहित एंड कंपनी के लिए बल्लेबाजी में काफी गहरायी और विकल्प मौजूद होंगे।
ऑलराउंडर्स में हार्दिक, जडेजा और अक्षर
किसी भी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका खास बन जाती है। ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों की टीम इंडिया में बात करें तो यहां पर हार्दिक पंड्या बहुत बड़ा इम्पेक्ट छोड़ सकते हैं, तो उनके अलावा टीम में रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल भी हैं, जो बल्लेबाजी के साथ ही आपको स्पिन गेंदबाजी का भी ऑप्शन देते हैं। जिससे टीम को काफी फायदा होगा।
ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/06/21/virat-kohli-king-kohli-completes-12-years-in-test-cricket/Virat Kohli: किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 12 साल, बेमिसाल सफर पर विराट ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन
विकेटकीपर के लिए ईशान किशन के साथ केएल राहुल विकल्प
एशिया कप में भी ऋषभ पंत का नहीं खेल पाना तय है, ऐसे में विकेटकीपिंग को लेकर टीम इंडिया को दूसरे विकेटकीपर की तरफ देखना पड़ रहा है। इसमें ईशान किशन का नाम सबसे आगे है, तो साथ ही केएल राहुल का भी टीम में नाम तय है, ऐसे में राहुल भी विकेटकीपिंग में टीम को अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं।
स्पिन विभाग में युजवेन्द्र चहल का देंगे जडेजा-अक्षर साथ
भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजी के लिए आईपीएल में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेन्द्र चहल की वापसी तो निश्चित है। चहल पिछले काफी समय से लिमिटेड ओवर्स में जलवा दिखा रहे हैं। उनका साथ देने के लिए टीम यहां पर रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को ही सही समझेगी। ऐसे में स्पिनर्स में ये 3 नाम पक्के नजर आ रहे हैं।
पेस अटैक में होगी बुमराह की वापसी, सिराज-शमी का नाम पक्का
मैन इन ब्ल्यू के लिए पिछले कईं सालों से स्ट्राइक गेंदबाज का काम कर रहे जसप्रीत बुमराह लंबे समय से बाहर थे, लेकिन अब वो वापसी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बुमराह की एशिया कप में वापसी तय है। बुमराह के साथ ही पेस अटैक में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तो बिल्कुल पक्के हैं, तो साथ ही युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
टीम इंडिया का एशिया कप के लिए प्रेडिक्टेड स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह