Asia Cup 2023: टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, इन दो स्टार खिलाड़ी की वापसी है मुश्किल!

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL 2023) के फाइनल मैच में सफलता नहीं मिल सकी है। इसके बाद टीम निशान जरूर हुई थी, लेकिन अब इस निराशा से पूरी तरह से उबरते हुए अगले पड़ाव पर फोकस करना शुरु कर दिया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अब इस साल कुछ और बड़े इवेंट्स में हिस्सा लेना है, जिसमें एशिया कप (Asia Cup) के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC WC 2023) खेलना है।

भारतीय टीम के कईं मैच विनर खिलाड़ी कर रहे हैं चोट का सामना

टीम इंडिया (Team India) इन बड़े टूर्नामेंट्स के लिए कुछ चोटिल खिलाड़ियों के फिट होने का इंतजार कर रही है, जहां स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे मैच विनर चोट के चलते टीम से दूर हैं। टीम मैनेजमेंट और फैंस इन तमाम खिलाड़ियों के एशिया कप और वर्ल्ड कप में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, इसी बीच यहां भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ी निराशा हाथ लग सकती है।

Asia Cup 2023
ASIA CUP 2023 Team India

ये भी पढ़े- ASIA CUP 2023 Team India Predicted Squad: भारतीय टीम का कुछ ऐसा नजर आ सकता है स्क्वॉड, इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी है तय!

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हैं चोट से परेशान, एशिया कप में वापसी मुश्किल

भारत के इन खिलाड़ियों में से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एशिया कप में वापसी तय मानी जा रही थी, लेकिन अब खबरें मिली है कि इनमें से युवा स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की एशिया कप में वापसी बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी चोट से उबरने में और भी ज्यादा वक्त ले सकते हैं।

सर्जरी के बाद अय्यर और राहुल की वापसी की थी उम्मीदें, लेकिन नहीं दिख रहा सुधार

मैन इन ब्ल्यू के मिडिल ऑर्डर के स्टार और भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट का सामना कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में हुई घरेलू सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद से ही श्रेयस अय्यर टीम से दूर हैं। तो वहीं आईपीएल में फील्डिंग के दौरान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी जांघ में चोट लगवा बैठे, इसके बाद से वो भी लगातार एक्शन से दूर हैं। पिछले ही दिनों खबरें मिली थी कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी चोट में तेजी के साथ सुधार कर रहे हैं और अगस्त के आखिर में होने वाले एशिया कप तक पूरी तरह से फिट होकर मैदान में लौट आएंगे।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट ने टीम इंडिया को डाला टेंशन में

लेकिन अब खबरें मिल रही है कि मुंबई के जुझारू खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का एशिया कप में भी वापसी करना मुश्किल है। टाइम्स ऑफ इंडिया की माने तो श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट से अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाएं हैं, और ऐसी बहुत ही कम संभावना है कि वो अगस्त के आखिर तक मैदान में उतरने में सक्षम हो पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए ये एक करारा झटका हो सकता है। साथ ही केएल राहुल की चोट पर भी अपडेट आ रही है कि वो अपनी जांघ की चोट से उबर जरूर रहे हैं, लेकिन उनके भी सुधार में समय लग सकता है।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को पीठ की चोट के चलते आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा था। उन्होंने अप्रैल में अपनी पीठ की सर्जरी करवायी थी। अपनी पीठ की सर्जरी के बाद अय्यर रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से अभी चोट को लेकर फिट नहीं दिख रहे हैं।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज