Asia Cup 2023 Super 4 SL vs BAN Pitch Report in Hindi: एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला गत विजेता श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
SL vs BAN Dream11 Pitch Report in hindi: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) टीम का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा। यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन शानदार रहा था। बता दे की ग्रुप स्टेज में जब यह दोनों टीमें आमने सामने आई थी उसमे श्रीलंका ने बांग्लादेश को परास्त किया था।
Sri Lanka vs Bangladesh Asai Cup 2023 Super 4
मैच– श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
दिन और समय- 9 सितंबर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
पिच- आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो
मौसम का हाल- बारिश की संभावना (90 प्रतिशत)
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी पल्स हॉटस्टार
कौन जीत सकता है मैच- श्रीलंका
SL बनाम BAN Match Preview
श्रीलंका की टीम इस एशिया कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। सुपर 4 में श्रीलंका का यह पहला मुकाबला है। आज के मुकाबले में भी श्रीलंका की टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। वही, बांग्लादेश की टीम को सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम से हार का सामना करना पड़ा तह। आज के मुकाबले को जीत कर बांग्लादेश एशिया कप में वापिसी करना चाहेगी। आइये जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट (R Premadasa Stadium Colombo Pitch Report) क्या कहती है।
SL vs BAN Pitch Report in Hindi Today
कोलंबो की आर. प्रेमादासा स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। साथ ही प्रेमदासा की विकेट पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान रहती है। बल्लेबाजों को इस विकेट पर शुरू के कुछ ओवर्स सम्भल कर खेलना होगा। एक बार पिच पर नजर जम जाने के बाद बल्लेबाज यहाँ एक लम्बी पारी खेल सकता है। विकेट में तेज गेंदबाजों के लिए मदद ना के बराबर है। उन्हें विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।
SL vs BAN Pitch Report Today Match: इस पिच पर अब तक कुल 155 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 84 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 61 मुकाबले जीते है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन के आसपास रहा है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर सकते है।
कोलंबो की आर. प्रेमादासा स्टेडियम का मौसम
मैच वाले दिन बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है, तो ऐसा मान कर चलिए कि बारिश अवश्य होगी और खेल बिगाड़ देगी। कोलंबो के मैदान में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था है, लेकिन अगर लगातार बारिश होती रही तो मैच का पूरा होना मुश्किल है।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका (Sri Lanka): पाथुम निशांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरिवक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेनाग्ले, महिश तीक्षणा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश (Bangladesh): मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हर्दोय, मुश्फिकुर रहीम, शमीम होसेन, अफिफ होसेन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमुद

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें