Asia Cup 2023 Super 4 Schedule in Hindi: एशियन क्रिकेट टीमों की जंग अपने पहले राउंड को पूरा करने के बाद अब सुपर-4 की तरफ बढ़ चली है।
मंगलवार को श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच के परिणाम के साथ ही सुपर-4 की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है, जिसका सफर आज से शुरू होने जा रहा है। इस दूसरे राउंड में ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान से जगह बनायी है, तो वहीं ग्रुप-बी की बात करें तो वहां से श्रीलंका और बांग्लादेश ने बाजी मारी है, अब अगले कुछ दिनों में इन चार टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने की जंग देखने को मिलेगी।
सुपर-4 राउंड का फुल शेड्यूल
Asia Cup 2023 Super 4 Schedule Time Table, Venue in Hindi: एशिया कप के इस 16वें संस्करण के सुपर-4 राउंड की शुरुआत 6 सितंबर से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ हो रही है। फैंस को इस दूसरे राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों पर भी टिकी है, तो चलिए हम इस आर्टिकल में देखते हैं एशिया कप के सुपर-4 राउंड का पूरा शेड्यूल जिसमें जानें कब, कहां और किसके बीच खेले जाएंगे मैच…
Asia Cup 2023 Super-4 Schedule
06 सितंबर: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, लाहौर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
09 सितंबर: श्रीलंका vs बांग्लादेश, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
12 सितंबर: भारत vs श्रीलंका, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
14 सितंबर: पाकिस्तान vs श्रीलंका, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
15 सितंबर: भारत vs बांग्लादेश, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
Match 7: 6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
सुपर-4 राउंड का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बांग्लादेश जरूर टक्कर दे सकती है, लेकिन पाकिस्तान की लय को देखते हुए उन्हें ये मैच जीतने में ज्यादा दिक्कतें नहीं होने वाली हैं।
Match 8: 9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
श्रीलंका की टीम सुपर-4 में अपना पहला मैच 9 सितंबर को बांग्लादेश से खेलेगी। ग्रुप दौर में बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका इस मैच में बुलंद हौंसलों के साथ उतरेगी। दोपहर में 3 बजे शुरू होने वाले इस मैच में श्रीलंका को जीत का फेवरेट माना जा सकता है।
Match 9: 10 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
एशिया कप की जंग में फैंस को भारत-पाक की टक्कर एक बार फिर से 10 सितंबर को देखने को मिलेगी। श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 3 बजे से होने वाले इस मैच में एक बहुत ही जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच में किसी एक टीम को जीत का दावेदार बनाता बहुत मुश्किल है।
Match 10: 12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका
भारत का अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ होगा। कोलंबो में ही खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की चुनौती कुछ खास मजबूत नहीं आ रही है। ऐसे में कहीं ना कहीं 12 सितंबर को खेले जाने वाले इस मैच में रोहित शर्मा की सेना मैदान मार सकती है।
Match 11: 14 सितंबर- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान अपना अंतिम मैच श्रीलंका से खेलेगी। 14 सितंबर को कोलंबो में होने वाले इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन पाकिस्तान की टीम यहां पर जीत की ज्यादा दावेदार दिखायी देती है।
Match 12: 15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का ये मैच 15 सितंबर को होगा। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है। दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी का पलड़ा भारी माना जा सकता है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें