Asia Cup 2023 Schedule: कब-कहां होंगे एशिया कप के मैच, जानें पूरा शेड्यूल, वेन्यू, स्क्वॉड डिटेल एक क्लिक में

Asia Cup 2023 Schedule in Hindi: एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले सबसे बड़े इवेंट एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है।

पिछले कईं दिनों से इस मेगा इवेंट को लेकर अटकलों का बाजार गरम था, इसी बीच आखिरकार एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने बुधवार को वनडे फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के 16वें संस्करण के शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा, तो वहीं इसकी खिताबी जंग 17 सितंबर को होगी।

एशिया कप का शेड्यूल जारी, 30 Aug को पाकिस्तान-नेपाल के बीच होगा पहला मैच

Asia Cup 2023 Time Table: पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में हाईब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस एशिया कप टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। तो वहीं फाइनल मैच कोलंबो में तय किया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होने हैं, जिसमें मेजबान पाकिस्तान की सरजमीं पर 4 मैच खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका में 9 मैच आयोजित होंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होगी महाजंग

एशिया क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित इवेंट में हर किसी को क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्दंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख का इंतजार था, तो आखिरकार अब वो भी फैंस के सामने आ गया है। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होगा। वहीं भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 4 सितंबर को लाहौर में खेलेगी। इंडो-पाक के बीच सुपर-4 में भी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Asia Cup 2023 Schedule

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप शेड्यूल को लेकर पीसीबी ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा कार्यक्रम, इस दिन हो सकती है भारत-पाक टक्कर

सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है एक और ब्लॉकबस्टर

वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें (Asia Cup 2023 Team) हिस्सा ले रही हैं। जिसमें टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ए ग्रुप में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत और नेपाल की टीमें हैं, तो वहीं ग्रुप-बी में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के साथ ही बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।

इनमें से लीग राउंड में दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-4 में प्रवेश करेंगी। ऐसी संभावना है कि ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें टॉप कर सकती हैं, क्योंकि तीसरी टीम नेपाल है, जो इनके मुकाबले काफी कमजोर है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में 10 सितंबर को भी एक और ब्लॉकबस्टर देखने को मिल सकता है।

Asia Cup 2023 Group

Group AGroup B
IndiaBangladesh
Pakistan (Host)Afghanistan
NepalSri Lanka

Asia Cup 2023 Venue

City, CountryStadiums
Lahore, PakistanGaddafi Stadium and Multan Cricket Stadium
Kandy, Sri LankaPallekele International Cricket Stadium and R. Premadasa Stadium

Asia Cup 2023 Schedule, Fixtures, Venue, Match Timing

तारीखमैचसमयवेन्यू
30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालदोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)मुल्तान
31 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंकादोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)पल्लेकेले
2 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानदोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)पल्लेकेले
3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानदोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)लाहौर
4 सितंबरभारत बनाम नेपालदोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)पल्लेकेले
5 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानदोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)लाहौर
6 सितंबरए-1 बनाम बी-2दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)लाहौर
9 सितंबरबी-1 बनाम बी-2दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)कोलंबो
10 सितंबरए-1 बनाम ए-2दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)कोलंबो
12 सितंबरए-2 बनाम बी-1दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)कोलंबो
14 सितंबरए-1 बनाम बी-1दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)कोलंबो
15 सितंबरए-2 बनाम बी-2दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)कोलंबो
17 सितंबरफाइनलदोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)कोलंबो

Asia Cup 2023 Commentator List:  एशिया कप के लिए कमेंटेटर पैनल का ऐलान, इन दिग्गजों को मिली जगह

Asia Cup 2023 Teams Squad Player List

TeamSquad
Indiaरोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक अप)
Nepalरोहित पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीश जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा , अर्जुन सऊद, श्याम ढकाल।
Pakistanअब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
Bangladeshशाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख मेहदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, नईम शेख।
Sri Lankaदासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा। बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन
Afghanistanहशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फजल हक फारूकी

Asia Cup 2023 Live Telecast Broadcaster List

CountryChannel
IndiaStar Sports Network, Disney+ Hotstar
PakistanPTV Sports, Ten Sports
Sri LankaSLRC, ITN
BangladeshGazi TV, T Sports
AfghanistanATN Cricket Plus, RTA
Middle East & North AfricabeIN Sports
United KingdomSky Sports Cricket
United StatesWillow TV

Asia Cup 2023 Kis Channel Par Aayega: मैं एशिया कप कहां देख सकता हूं?

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज