Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप शेड्यूल को लेकर पीसीबी ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा कार्यक्रम, इस दिन हो सकती है भारत-पाक टक्कर

Asia Cup 2023 Schedule:  एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप के 16वें संस्करण का आयोजन कुछ ही समय के बाद होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए को लेकर पिछले कुछ दिनों से सरगर्मियां तेज होती जा रही है। 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप 2023 का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है, लेकिन अभी तक इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं हो सका है। फैंस को इस इवेंट के शेड्यूल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

एशिया कप के शेड्यूल पर पीसीबी ने दिया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होने जा रहा है, जिसमें कुल होने वाले 13 मैचों में पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे तो वहीं श्रीलंका में 9 मैच आयोजित होने वाले हैं। अब बस फैंस को इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अंतिम रूप का इंतजार है। इसी बीच सोमवार को मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

ये भी पढ़े- Queen’s Park Oval Pitch Report in Hindi, IND vs WI 2nd Test: पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का दिखेगा जादू या विंडीज करेगा वापसी

इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा एशिया कप का शेड्यूल

सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि पीसीबी ने एसीबी के साथ एशिया कप के शेड्यूल को लेकर पिछले हफ्ते ही शनिवार को एक अहम बैठक की थी। जिसमें शेड्यूल जारी करने से लेकर इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि, “शनिवार, 15 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने, साजो-सामान और संगठनात्मक व्यवस्था और विपणन अभियानों के संबंध में पीसीबी और एसीसी अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। अंतिम कार्यक्रम की घोषणा इस सप्ताह होने की संभावना है।”

Asia Cup 2023 Schedule
Asia Cup 2023 Schedule

मतलब साफ है कि वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस एशिया कप के इस 16वें संस्करण का शेड्यूल इसी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि एशिया कप में 6 टीमें शिरकत करते जा रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, तो वहीं ग्रुप-बी में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के साथ ही बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं।

इस दिन हो सकती है भारत-पाकिस्तान की महाजंग

एशिया के इस बड़े टूर्नामें में होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हैं। इस मुकाबले को लेकर अंतिम तस्वीर तो शेड्यूल जारी होने के बाद ही साफ हो पाएगी, लेकिन पीसीबी के सूत्रों की माने तो इंडो-पाक की जंग ग्रुप राउंड में 2 सितंबर को हो सकती है, तो वहीं सुपर-4 में दोनों ही टीमें एक बार फिर से 10 सितंबर को आमने-सामने हो सकती हैं।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज