ASIA CUP 2023:एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप को लेकर पिछले कईं महीनों से संस्पेंस चल रहा था। इसी संस्पेंस को एक बड़ा तोड़ निकालते हुए पिछले ही हफ्ते खत्म किया गया, जहां एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला किया गया। लेकिन अब एक बार फिर से एशिया कप पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
एशिया कप पर फिर से मंडराएं संकट के बादल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हुए उठापटक के बीच एशिया कप के आयोजन को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं, जहां पहले तो पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अब संभावित पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल को पूरी तरह से खारिज कर दिया। जिसके बाद एशिया कप अधरझूल में पड़ गया है।

ये भी पढ़े- Most Runs in ASIA CUP (ODI): वनडे एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
पीसीबी के नए अध्यक्ष बनने जा रहे जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल अस्वीकारा
पाकिस्तान क्रिकेट में हाल ही में बड़ा फेरबदल होने की आहट दे चुका है, जहां पूर्व चीफ नजम सेठी ने अपना इस्तीफा दे दिया है और आने वाले कुछ ही दिनों में नए पीसीबी चीफ के रूप में जका अशरफ अपना पदभार ग्रहण करने वाले हैं। पाक बोर्ड के संभावित अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी द्वारा तय किए गए हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। अशरफ ने दो-टूक अंदाज में कह दिया है कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल पसंद नहीं आया, और वो अध्यक्ष बनने के बाद इस मामले को लेकर कोई फैसला लेंगे। उनका कहना है कि पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है, तो यहीं होना चाहिए।
क्या एशिया कप खेला जा सकता है पाकिस्तान के बगैर?
जका अशरफ के इस बयान के बाद 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के 16वें संस्करण को लेकर संकट दिख रहा है। वैसे ये माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान बोर्ड एशिया कप के लिए कुछ भी आनाकानी करता है, तो ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के बिना ही खेला जा सकता है।
जका अशरफ ने कहा, ‘नहीं हूं हाइब्रिड मॉडल से सहमत‘
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जका अशरफ ने कहा कि, “मैं पहले ही इस हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका हूं। क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं। एशियाई क्रिकेट परिषद के बोर्ड ने फैसला किया था यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा तो यहीं होना चाहिए। एशिया कप के सभी मुख्य मैच पाकिस्तान के बाहर होंगे। कमजोर टीमों के मैच पाकिस्तान के कराए जायेंगे जो गलत है।“
“मुझे नहीं पता बोर्ड ने पहले किस पर मंजूरी दी। मैं देखता हूं कि इतने कम समय में क्या हो सकता है। पाकिस्तान के सामने अभी कई मुद्दे हैं. विश्व कप का मामला अभी सुलझा नहीं है। ऐसे में इसके शेड्यूल को लेकर और इंतजार करना पड़ सकता है। मैं पद संभालने के बाद ही हालात के अनुसार फैसला लूंगा।“