AFG vs SL Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain & Vice Captain-Asia Cup 2023

AFG vs SL Dream11 Prediction Today Match: क्रिकेट जगत में इन दिनों पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप का रंग चढ़ा हुआ है। एशिया कप के 16वें एडिशन में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है, जहां अब मंगलवार को छठा मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच होगी सुपर-4 में क्वालिफाई की जंग

पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप-बी के तहत श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG Today Match) के बीच इस मैच में आमना-सामना होगा। इस मैच में दोनों ही टीमें यहां जीत दर्ज करने के इरादें से उतरेंगी। इस एशिया कप में इस ग्रुप को वैसे भी ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है। जिसमें तीसरी टीम बांग्लादेश की है, जिसने अपना दूसरा मैच जीतकर आगे बढ़ने की आस को कायम रखा है। यहां लंकाई टीम अफगान को कोई मौका नहीं देना चाहेगी।

AFG vs SL 6th Match Asia Cup 2023

मैच:  अफगानिस्तान वर्सेज श्रीलंका

दिन/टाइम:  5 सितंबर, मंगलवार/ 3.00 दोपहर (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू: गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

लाइव स्ट्रीमिंग:  स्टार स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स, डिज्नी हॉट स्टार

Asia Cup Sri Lanka vs Afghanistan Match Preview

श्रीलंका की टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को बहुत ही आसानी से हरा दिया। जिसके बाद वो इस मैच में बुलंद हौंसलों के साथ उतरेगी। तो वहीं अफगानिस्तान की टीम को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में उनके लिए बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अफगान टीम यहां जीत दर्ज कर सुपर-4 की उम्मीद को बनाए रखने उतरेगी, तो वहीं श्रीलंका जीत के साथ आसानी से सुपर-4 में जगह बनाना चाहेगी।

ये भी पढ़े- IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के रद्द मैच में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

AFG vs SL Pitch Report in Hindi

पाकिस्तान के सबसे बड़े स्टेडियम गद्दाफी स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। यहां पर बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहता है। यहां खेले गए पिछले मैच में 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी मदद है।

जब गेंद शुरुआत में स्विंग हो रही हो तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है। तो साथ ही बाद में स्पिनर्स भी विकेट ले सकते हैं। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही ज्यादा पसंद करेगी, और बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी।

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi: गद्दाफी स्टेडियम में गेंदबाज और बल्लेबाज में से किसे मिलेगा फायदा? जानिए क्या कहती है लाहौर की पिच

AFG vs SL Probable Playing 11

अफगानिस्तान: रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी(कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, गुलबदिन नैब, फजल हक फारूकी, करीम जनत

श्रीलंका: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चरित असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथ वेललागे, मथिशा पथिराना, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा

AFG vs SL Dream11 Top Picks:

Top Wicket keeper Pick– कुसल मेंडिस

इस मैच में विकेटकीपर के लिए आप कुछ हद तक सोच में पड़ सकते हैं, जिसमें गुरबाज को चुने या कुसल मेंडिस को लेकर यहां आपको कुसल मेंडिस पर दांव खेलना चाहिए, जिन्होंने पिछले मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया था, लेकिन इनमें निरंतरता की कमी नहीं है।

Top Batter Pick– पाथुम निसंका, इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के स्टार युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान शानदार लय में दिख रहे हैं, उन्हें अपनी टीम का हिस्सा जरूर बनाए जिन्होंने पिछले मैच में 75 रन की पारी खेली थी। आप दूसरे बल्लेबाज पाथुम निसंका को चुन सकते हैं, भले ही उन्होंने पिछले मैच में अच्छा योगदान नहीं दिया था, लेकिन वो भी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

Top All-rounder Pick– दासुन शनाका, मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अब तक गेंदबाजी से तो ठीक प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी में खास नहीं किया है, लेकिन आप इन्हें चुन सकते हैं, वहीं श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को भी चुने, जिन्होंने पिछले मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही नाबाद टीम को जीत तक पहुंचाया था।

Top Bowler Pick– राशिद खान, मथिसा मथिराना, महीश तीक्षणा

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में श्रीलंका के लिए पिछले मैच में कमाल करने वाले तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना और स्पिन गेंदबाज महीश तीक्षणा को जरूर चुने। पथिराना ने 4 विकेट झटके थे तो तीक्षणा ने 3 विकेट दर्ज किए थे। इसके अलावा आप राशिद खान को ले सकते हैं। उनका फॉर्म जरूर अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं।

AFG vs SL Captain and Vice-Captain Choices 

कप्तान- पाथुम निसंका

उपकप्तान- मथिसा पथिराना

5 प्लेयर्स Must-picks SL vs AFG Dream11 Fantasy Cricket

चरिथ असालंका- 36 मैच, 1155 रन

महीश तीक्षणा 23 मैच, 38 विकेट

रहमनुल्लाह गुरबाज  25 मैच, 954 रन

इब्राहिम जादरान 18 मैच, 904 रन

मथिसा मथिराना– 5 मैच, 8 विकेट

AFG vs SL Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस

बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, पाथुम निसंका(कप्तान), चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा

ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी, दासुन शनाका

गेंदबाज: राशिद खान, मथिसा मथिराना(उप-कप्तान), महीश तीक्षणा, मुजीब उर रहमान

AFG vs SL Asia Cup Team Squad

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज