Asia Cup 2023 Kis Channel Par Aayega: कितने बजे शुरू होंगे एशिया कप के मुकाबले, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Asia Cup 2023 Live Streaming: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान बनाम नेपाल के मुकाबले से हो रही है।

इसके बाद इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच 2 सितम्बर को श्रीलंका में होगा। तो आइए जानते है की आप कैसे फ्री एशिया कप 2023 के मुकाबले देख सकते है।

Asia Cup 2023 Live Streaming

अथॉरिटीAsian Cricket Council (ACC)
एडिशन16वां
Asia Cup 2023 की शुरुआत30 अगस्त, 2023
Asia Cup 2023 फाइनल मैच17 सितंबर, 2023
कुल टीम6 टीम
Asia Cup 2023 फॉर्मेटODI (50 Overs)
ऑफिशियल वेबसाइटwww.asiancricket.org

Asia Cup Broadcasting Rights

Asia Cup 2023 Live Telecast in India: एशिया कप के मैचों की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। जिसके चलते आपको एशिया कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर देखने को मिलेगा।

Asia Cup 2023 Kis Channel Par Aayega

एशिया कप 2023 का प्रसारण कौन करेगा: एशिया कप 2023 के मैच स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल आएगा। स्टार स्पोर्ट्स एशिया कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 2, सलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर करेगा।

मैं एशिया कप 2023 क्रिकेट कैसे देख सकता हूं: आप एशिया कप 2023 में भारत के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर देख सकते है। लेकिन यहाँ आपको केवल टीम इंडिया के मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Asia Cup 2023 Schedule Time Table, Venue, Match Timing, Teams, Live Streaming

Asia Cup 2023 Kis OTT Par Aayega

Asia Cup 2023 Kaha Par Aayega: एशिया कप 2023 के मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) OTT पर आएगा। इसे आप मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर फ्री में देख सकते है।

How to Watch Asia Cup 2023 Live Streaming Free in India

Asia Cup 2023 फ्री में कैसे देखे: इस बार क्रिकेट फैंस के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एक ख़ुशख़बरी ले कर आया है। इस बार आप एशिया कप के मुकाबले मोबाइल में फ्री में देख सकते है। जी हाँ, सही सुना आपने इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार एशिया कप 2023 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में करेगा। इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं है।

मैं एशिया कप कहां देख सकता हूं?

आप एशिया कप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स चैनल और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर देख सकते है। इसके साथ अगर आप मोबाइल या लैपटॉप में एशिया कप के मुकाबले देखना चाहते है तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प डाउनलोड करना होगा जहाँ पर आप एशिया कप 2023 के सभी मुकाबले फ्री में देख सकते है। (IND vs PAK Head to Head: देखें वनडे में कैसा है भारत पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड, एशिया कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड? जानें सबकुछ एक क्लिक में)

कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले?

एशिया कप के सभी खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे। वहीं अफगानिस्तान में दोपहर 2 बजे, पाकिस्तान में दोपहर 2.30 बजे, श्रीलंका में दोपहर 3 बजे, नेपाल में दोपहर 3.15 बजे, बांग्लादेश में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे।

कहां देखें एशिया कप के मैच?

यदि आप भारत या श्रीलंका में रहते हैं तो आप एशिया कप को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे। पाकिस्तान में पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स के पास प्रसारण अधिकार हैं। बांग्लादेश में यह टी स्पोर्ट्स और गाजी टीवी पर लाइव आएगा।

Most Century in Asia Cup: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जानें कौनसे नंबर पर हैं विराट कोहली

Asia Cup 2023 Schedule

Asia Cup 2023 DateTeamsVenueTime (IST)
30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, पाकिस्तान2:00 PM
31 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंकापल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका2:00 PM
2 सितंबरपाकिस्तान बनाम भारतपल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका2:00 PM
3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान2:00 PM
4 सितंबरभारत बनाम नेपालपल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका2:00 PM
5 सितंबरअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकागद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान2:00 PM
6 सितंबरए1 बनाम बी2 (सुपर-4)गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान2:00 PM
9 सितंबरबी1 बनाम बी2 (सुपर-4)RPICS, कोलंबो, श्रीलंका2:00 PM
10 सितंबरए1 बनाम ए2 (सुपर-4)RPICS, कोलंबो, श्रीलंका2:00 PM
12 सितंबरए2 बनाम बी1 (सुपर-4)RPICS, कोलंबो, श्रीलंका2:00 PM
14 सितंबरए1 बनाम बी1 (सुपर-4)RPICS, कोलंबो, श्रीलंका2:00 PM
15 सितंबरए2 बनाम बी2, (सुपर-4)RPICS, कोलंबो, श्रीलंका2:00 PM
17 सितंबरफाइनल – 1 बनाम 2 (सुपर-4)RPICS, कोलंबो, श्रीलंका2:00 PM
18 सितंबरफाइनल के लिए रिजर्व डे

Asia Cup Winner List: 39 साल पहले शुरू हुआ था एशिया कप, जानें भारत ने कितनी बार किया है खिताब पर कब्जा, देखें हर बार के विजेता की लिस्ट

सवाल जवाब (FAQs)

एशिया कप 2023 कब से शुरू होगा?

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त, 2023 (बुधवार) से होगी।

एशिया कप 2023 किस देश में हो रहा है?

एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका देश में हो रहा है।

एशिया कप 2023 के मैच किन किन स्टेडियम में खेले जाएंगे?

एशिया कप 2023 के मुकाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम,पाकिस्तान, पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान, RPICS, कोलंबो, श्रीलंका स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा?

एशिया कप में IND vs PAK ग्रुप स्टेज मैच 2 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में होगा।

2 सितंबर को एशिया कप 2023 में IND बनाम PAK मैच के लिए मैच का समय (IST) क्या है?

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच 2 सितंबर को दोपहर 2 बजे IST से शुरू होगा।

श्रीलंका में एशिया कप 2023 मैचों का मैच समय (IST) क्या होगा?

श्रीलंका में एशिया कप 2023 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे।

पाकिस्तान में एशिया कप 2023 मैचों का मैच समय (IST) क्या होगा?

पाकिस्तान में एशिया कप के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे।

भारत में कौन से टीवी चैनल एशिया कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में एशिया कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण करेगा।

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

आप एशिया कप में IND vs PAK के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते है।

Cricket-Ganga-Times-Banner
For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज