एशिया कप 2023 इंडिया स्क्वॉड: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-राहुल की हुई वापसी

India Squad Asia Cup 2023 Announce: एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है। 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। साथ ही आईपीएल और वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को टीम में चुना गया है। इसके साथ ही भारतीय टीम की उपकप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में दी गयी है। आइए नजर डालते हैं इस टीम में किसी भी खिलाड़ी को क्यों चुना गया…

रोहित शर्मा (कप्तान)

रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की कप्तानी के साथ ही ओपनिंग की दोहरी भूमिका होगी। उनसे यहां एशिया कप में टीम इंड़िया के फैंस के साथ ही टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जमा चुके हिटमैन ने 2022 से लेकर अब तक 17 वनडे मैचों में 45.14 की औसत से 632 रन बनाए हैं।

Rohit Sharma Team India Captain for Asia cup

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए पिछला करीब डेढ़ साल शानदार गुजरा है। इस बल्लेबाज के पास आईपीएल की जबरदस्त फॉर्म है, तो साथ ही वो 2019 में वनडे करियर की शुरुआत करने के बाद अब तक करीब 62 के औसत से 27 मैचों में 1437 रन बनाए हैं।

Team India Opening Batsmen Shubman Gill Select for Asia Cup Squad

विराट कोहली

विश्व क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट के सरताज विराट कोहली जैसे खिलाड़ी की टीम इंडिया में क्या वेल्यू है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सेंचुरी किंग या यूं कहें रन मशीन विराट कोहली बहुत ही बड़े प्लेयर हैं, वनडे में 46 शतक बना चुके विराट कोहली एशिया कप में टीम इंडिया की जान रहेंगे।

Team India Virat Kohli King Kohli Select for Asia cup

ईशान किशन

भारतीय टीम में ऋषभ पंत के ना होने के कारण ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में चुना गया है। ईशान किशन ने हाल के कुछ महीनों में लगातार तीनों ही फॉर्मेट खेला है, जहां उन्होंने कुछ पारियों में शानदार योगदान दिया है, ऐसे में उन्हें चुना गया है।

Team India Ishan Kishan Wicket Keeper Select for Asia Cup Squad

केएल राहुल

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कईं महीनों के बाद फिर से टीम में खेलते हुए दिखायी देंगे। राहुल आईपीएल से ही अपनी जांघ की चोट के चलते बाहर थे, उन्होंने अपनी चोट में तेजी के साथ सुधार किया और टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। अब वो प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर एशिया कप में खेलते नजर आएंगे।

Team India KL Rahul Select for Asia cup

सूर्यकुमार यादव

भारत के टी20 स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्म काफी खराब रहा है। वनडे के खराब रिकॉर्ड के बाद भी उनकी टी20 की फॉर्म को देखते हुए उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया है। सूर्यकुमार यादव यहां अपने आपको साबित करने की कोशिश करेंगे।

Team India mr 360 SuryaKumar Yadav Select for Asia Cup Squad

श्रेयस अय्यर

इसी साल फरवरी-मार्च में खेली गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने के बाद से श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर काफी सवाल थे, लेकिन आखिरकार उनकी वापसी हो चुकी है। अय्यर को टीम इंडिया के चौथे नंबर पर प्रमुख बल्लेबाज माना जाता है, ऐसे में उनकी वापसी काफी मायने रखती है।

Team India Shreyas Iyer Select for Asia cup

तिलक वर्मा

हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा की एशिया कप में जगह तय मानी जा रही थी। उन्हें अपनी डेब्यू सीरीज के प्रदर्शन के बूते यहां पहली बार किसी बड़े इवेंट में मौका मिला है।

Team India Young Left Hander Batsmen Tilak Verma Select for Asia Cup Squad

हार्दिक पंड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे करियर में 77 मैचों में 1666 रन बनाने के साथ ही 73 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वो टीम के लिए दोनों विभाग में खास योगदान दे सकते हैं।

Team India Vice Captain Hardik Pandya Select for Asia Cup Squad

रवीन्द्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ साल में रवीन्द्र जडेजा ने थ्रीडी प्लेयर की भूमिका अदा की है। उनकी टीम में काफी ज्यादा अहमियत रह सकती है, जो ना केवल बल्ले और गेंद से बल्कि फील्डिंग से भी मैच पटलने की क्षमता रखते हैं।

Team India All-rounder Ravindra Jadeja Select for Asia Cup Squad

अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में यहां की पिच को देखते हुए तीसरे स्पिन गेंदबाज के तौर पर अक्षर पटेल को शामिल किया है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज ने पिछले कुछ महीनों में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उनकी बॉलिंग के साथ ही बैटिंग और फील्डिंग को देखते हुए वो टीम का हिस्सा बने हैं।

Team India All-rounder Axar Patel Select for Asia Cup Squad

कुलदीप यादव

एशिया कप के लिए प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव को चुना गया है। युजवेन्द्र चहल जैसे स्पिन गेंदबाज को नजरअंदाज कर कुलदीप को हालिया फॉर्म के चलते जगह दी है, जहां उन्होंने काफी विकेट चटकाएं हैं। अब एशिया कप में उनसे खास उम्मीदें होंगी।

Team India China Man Leg Spiner Kuldeep Yadav Select for Asia Cup Squad

शार्दुल ठाकुर

बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर एशिया कप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। शार्दुल पिछले कुछ महीनों से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं, जिनमें गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाने की काबिलियत ने उन्हें 5वें पेसर के रूप में जगह दिला दी।

Team India All-rounder Shardul Thakur Select for Asia Cup Squad

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना टीम में काफी कमी दिख रही थी, लेकिन आयरलैंड के दौरे पर करीब 11 महीनों के बाद वापसी करते ही अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित किया और उन्हें अब टीम में चुन लिया गया है। बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा।

Team India Yorker King Jasprit Bumrah Select for Asia Cup Squad

मोहम्मद शमी

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पिछले कुछ समय से आराम दिया गया था, जिसके बाद अब वो फिर से टीम में लौट आए हैं। मोहम्मद शमी टीम के लिए पिछले कुछ समय से सबसे बड़े विकेट टेकर रहे हैं, उनकी वापसी अब एशिया कप में टीम के लिए मायने रखेगी।

Team India Mohammad Shami Fast Bowler for Asia cup

मोहम्मद सिराज

भारत के युवा सितारें मोहम्मज सिराज टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से सबसे खास गेंदबाज बन चुके हैं। तीनों ही फॉर्मेट में अहम योगदान देने वाले सिराज को एक छोटे से रेस्ट के बाद एशिया कप में चुन लिया गया है। अब वो यहां भी अपनी स्विंग और रफ्तार का नमूना पेश करेंगे।

Team India Mohammad Siraj Leading Fast Bowler in asia Cup

प्रसिद्ध कृष्णा

इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले करीब 11 महीनें से दूर स्टार युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वापसी हुई है। उन्हें आयरलैंड के दौरे पर कमबैक का चांस मिला, जहां उन्होंने पहले दोनों ही मैचों में कमाल की गेंदबाजी की, इसी को देखते हुए उन्हें एशिया कप में मौका मिल गया।

Team India Prashid Krishna Select for Asia Cup Squad

Asia Cup 2023 Team India Squad in Hindi

2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

बैक अप- संजू सैमसन

Asia Cup 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

  1. युजवेंद्र चहल को नहीं मिली टीम में जगह
  2. प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मिला मौका
  3. तिलक वर्मा की हुई सरप्राइजिंग एंट्री
  4. संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर किया शामिल
  5. केएल राहुल शुरुआती मैच करेंगे मिस

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज