India Squad Asia Cup 2023 Announce: एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है। 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। साथ ही आईपीएल और वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को टीम में चुना गया है। इसके साथ ही भारतीय टीम की उपकप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में दी गयी है। आइए नजर डालते हैं इस टीम में किसी भी खिलाड़ी को क्यों चुना गया…
रोहित शर्मा (कप्तान)
रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की कप्तानी के साथ ही ओपनिंग की दोहरी भूमिका होगी। उनसे यहां एशिया कप में टीम इंड़िया के फैंस के साथ ही टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जमा चुके हिटमैन ने 2022 से लेकर अब तक 17 वनडे मैचों में 45.14 की औसत से 632 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए पिछला करीब डेढ़ साल शानदार गुजरा है। इस बल्लेबाज के पास आईपीएल की जबरदस्त फॉर्म है, तो साथ ही वो 2019 में वनडे करियर की शुरुआत करने के बाद अब तक करीब 62 के औसत से 27 मैचों में 1437 रन बनाए हैं।

विराट कोहली
विश्व क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट के सरताज विराट कोहली जैसे खिलाड़ी की टीम इंडिया में क्या वेल्यू है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सेंचुरी किंग या यूं कहें रन मशीन विराट कोहली बहुत ही बड़े प्लेयर हैं, वनडे में 46 शतक बना चुके विराट कोहली एशिया कप में टीम इंडिया की जान रहेंगे।

ईशान किशन
भारतीय टीम में ऋषभ पंत के ना होने के कारण ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में चुना गया है। ईशान किशन ने हाल के कुछ महीनों में लगातार तीनों ही फॉर्मेट खेला है, जहां उन्होंने कुछ पारियों में शानदार योगदान दिया है, ऐसे में उन्हें चुना गया है।

केएल राहुल
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कईं महीनों के बाद फिर से टीम में खेलते हुए दिखायी देंगे। राहुल आईपीएल से ही अपनी जांघ की चोट के चलते बाहर थे, उन्होंने अपनी चोट में तेजी के साथ सुधार किया और टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। अब वो प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर एशिया कप में खेलते नजर आएंगे।

सूर्यकुमार यादव
भारत के टी20 स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्म काफी खराब रहा है। वनडे के खराब रिकॉर्ड के बाद भी उनकी टी20 की फॉर्म को देखते हुए उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया है। सूर्यकुमार यादव यहां अपने आपको साबित करने की कोशिश करेंगे।

श्रेयस अय्यर
इसी साल फरवरी-मार्च में खेली गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने के बाद से श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर काफी सवाल थे, लेकिन आखिरकार उनकी वापसी हो चुकी है। अय्यर को टीम इंडिया के चौथे नंबर पर प्रमुख बल्लेबाज माना जाता है, ऐसे में उनकी वापसी काफी मायने रखती है।

तिलक वर्मा
हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा की एशिया कप में जगह तय मानी जा रही थी। उन्हें अपनी डेब्यू सीरीज के प्रदर्शन के बूते यहां पहली बार किसी बड़े इवेंट में मौका मिला है।

हार्दिक पंड्या
भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे करियर में 77 मैचों में 1666 रन बनाने के साथ ही 73 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वो टीम के लिए दोनों विभाग में खास योगदान दे सकते हैं।

रवीन्द्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ साल में रवीन्द्र जडेजा ने थ्रीडी प्लेयर की भूमिका अदा की है। उनकी टीम में काफी ज्यादा अहमियत रह सकती है, जो ना केवल बल्ले और गेंद से बल्कि फील्डिंग से भी मैच पटलने की क्षमता रखते हैं।

अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में यहां की पिच को देखते हुए तीसरे स्पिन गेंदबाज के तौर पर अक्षर पटेल को शामिल किया है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज ने पिछले कुछ महीनों में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उनकी बॉलिंग के साथ ही बैटिंग और फील्डिंग को देखते हुए वो टीम का हिस्सा बने हैं।

कुलदीप यादव
एशिया कप के लिए प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव को चुना गया है। युजवेन्द्र चहल जैसे स्पिन गेंदबाज को नजरअंदाज कर कुलदीप को हालिया फॉर्म के चलते जगह दी है, जहां उन्होंने काफी विकेट चटकाएं हैं। अब एशिया कप में उनसे खास उम्मीदें होंगी।

शार्दुल ठाकुर
बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर एशिया कप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। शार्दुल पिछले कुछ महीनों से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं, जिनमें गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाने की काबिलियत ने उन्हें 5वें पेसर के रूप में जगह दिला दी।

जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना टीम में काफी कमी दिख रही थी, लेकिन आयरलैंड के दौरे पर करीब 11 महीनों के बाद वापसी करते ही अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित किया और उन्हें अब टीम में चुन लिया गया है। बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा।

मोहम्मद शमी
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पिछले कुछ समय से आराम दिया गया था, जिसके बाद अब वो फिर से टीम में लौट आए हैं। मोहम्मद शमी टीम के लिए पिछले कुछ समय से सबसे बड़े विकेट टेकर रहे हैं, उनकी वापसी अब एशिया कप में टीम के लिए मायने रखेगी।

मोहम्मद सिराज
भारत के युवा सितारें मोहम्मज सिराज टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से सबसे खास गेंदबाज बन चुके हैं। तीनों ही फॉर्मेट में अहम योगदान देने वाले सिराज को एक छोटे से रेस्ट के बाद एशिया कप में चुन लिया गया है। अब वो यहां भी अपनी स्विंग और रफ्तार का नमूना पेश करेंगे।

प्रसिद्ध कृष्णा
इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले करीब 11 महीनें से दूर स्टार युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वापसी हुई है। उन्हें आयरलैंड के दौरे पर कमबैक का चांस मिला, जहां उन्होंने पहले दोनों ही मैचों में कमाल की गेंदबाजी की, इसी को देखते हुए उन्हें एशिया कप में मौका मिल गया।

Asia Cup 2023 Team India Squad in Hindi
2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैक अप- संजू सैमसन
Asia Cup 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
- युजवेंद्र चहल को नहीं मिली टीम में जगह
- प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मिला मौका
- तिलक वर्मा की हुई सरप्राइजिंग एंट्री
- संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर किया शामिल
- केएल राहुल शुरुआती मैच करेंगे मिस
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें