Asia Cup 2023 IND vs PAK Match Highlights: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाने वाली भारत-पाकिस्तान की टीमें ऐलान ए जंग के लिए मैदान में उतरी।
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप के 16वें संस्करण के इस तीसरे मैच को लेकर हर कोई उत्सुक था, लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके साथ ही करोड़ों प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। मैच पहली पारी के बाद शुरू ही नहीं हो सका और दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
बारिश बनी बैरन, भारत-पाक मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई
श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप-ए के तहत खेले गए भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2023) के मैच में बारिश के खलल के बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले खेलते हुए 48.5 ओवर में 266 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की पारी शुरू ही नहीं हो सकी। लगातार बारिश के बाद आखिरकार भारतीय समयानुसार करीब 9.50 बजे मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। दोनों की टीमों में 1-1 अंक बंट गया और इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में प्रवेश कर गई।
शाहिन के आगे रोहित-कोहली नहीं दिखा सके दम, गिल-अय्यर भी फ्लॉप
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभल कर खेला और 5वें ओवर में बारिश के बीच खेल रूक गया। भारत 4.2 ओवर में 15 रन से आगे खेलने उतरी, लेकिन इसके बाद टीम का पतन शुरू हुआ। इसी ओवर में शाहिन अफरीदी ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया, जो केवल 11 रन बना सके।
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) खेलने उतरे, लेकिन वो भी पारी के 7वें ओवर में शाहिन का शिकार बने। केवल 27 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए जो अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन हारिस राउफ ने अय्यर को 14 के निजी स्कोर पर चलता किया। टीम इंडिया को 48 पर तीसरा और संघर्ष कर रहे शुभमन गिल 66 के स्कोर पर हारिस का ही शिकार बने।
हार्दिक-ईशान ने पारी को संभाला, 138 रन की साझेदारी से बढ़ाया रोमांच
मुश्किल में दिख रही भारतीय टीम को ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जोड़ी ने संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को लगातार आगे बढ़ाते रहे। किशन-हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 142 गेंद में 138 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर मैच को फिर से भारत के लिए बना दिया। किशन टीम के स्कोर 204 के योग पर 82 रन बनाकर आउट हुए तो इसके बाद हार्दिक व जडेजा ने फिर से कुछ साझेदारी की, लेकिन शाहिन ने 44वें ओवर में भारत के इन दोनों सेट बल्लेबाजों को निपटा दिया। हार्दिक कमाल की पारी खेलते हुए 87 रन बनाए।
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन पर हुई आउट
239 पर पर छठा विकेट गिरने के बाद भारत की पारी फिर से लड़खड़ा गई और पूरी टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर ढेर हो गई। शाहिन शाह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं हारिस और नसीम ने 3-3 सफलताएं हासिल कर भारत की पारी को झकझोर दिया।
बारिश से नहीं शुरू हो सकी दूसरी पारी, मैच किया रद्द
भारतीय टीम के 266 के स्कोर पर आउट होने के बाद पारी के अंतराल में फिर से बारिश शुरू हो गई और काफी देर तक पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी। बार-बार बारिश आने और मैदान गिला होने की वजह से मौका ही नहीं मिल सका और भारतीय समयानुसार रात 9.50 बजे मैच को रद्द करने की घोषणा की। मैच के बिना नजीते के खत्म होते ही दोनों ही टीमों में 1-1 अंक बंट गया और इसके साथ ही पाकिस्तान ने 3 अंकों के साख सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। वहीं भारत को अब 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैच में जीतना जरूरी बन गया है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें