IND vs NEP Match Highlights Asia Cup 2023: एशिया कप के 16वें संस्करण में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच खेलने उतरी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद नेपाल के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मैच में भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर नेपाल को 10 विकेट से हराकर मैच को जीतने के साथ ही सुपर-4 में प्रवेश भी कर लिया।
भारत ने नेपाल को 10 विकेट से मात देकर किया सुपर-4 में प्रवेश
एशिया कप के इस सत्र के ग्रुप-ए के तहत भारत और नेपाल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही साहसिक प्रदर्शन किया और भारत की क्वालिटी गेंदबाजी के सामने 48.2 ओवर में 230 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में भारतीय टीम को बारिश की बाधा के बीच 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जबरदस्त पारियों के दम पर भारत ने 20.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल की।
नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 230 रन
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऐसे में नेपाल की टीम पहले बैटिंग करने उतरी। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर शुरुआती की तो भारतीय फील्डर्स ने कुछ आसान कैच टपका दिए। जीवनदान का इन दोनों ही बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाते हुए क्रीज पर अपने पैर जमा दिए।
जहां आसिफ शेख संभलकर खेले, वहीं कुशल भुर्तेल ने तेजी के साथ बैटिंग की। दोनों ही बल्लेबाजों ने 10वें ओवर तक टीम के लिए 65 रन जोड़ डाले। इस स्कोर पर 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने पहली सफलता दिलायी, जब उन्होंने खतरनाक दिख रहे कुशल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
कुशल भुर्तेल ने 25 गेंद में 38 रन बनाए। इसके बाद भीम शर्की बैटिंग करने आए लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। जो केवल 7 रन बनाकर रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने। 77 रन पर दूसरा विकेट खोने के बाद नेपाल की पारी लड़खड़ा गई और इसके बाद जडेजा ने उनके कप्तान रोहित पौडेल को भी निपटा लिया। जो केवल 5 रन बना सके। तो कुशल मल्ला भी 2 रन बनाकर जडेजा की फिरकी में फंस गए। नेपाल को 101 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।
इसके बाद आसिफ शेख और गुलशन झा ने पारी को संभाला और स्कोर 132 रन तक ले गए। लेकिन 58 रन बनाकर बढ़िया ढंग से सामना कर रहे आसिफ को सिराज ने 30वें ओवर में चलता किया। कुछ देर बाद ही गुलशन झा को सिराज ने 23 के निजी स्कोर पर आउट कर नेपाल को 144 के स्कोर पर छठा झटका दिया।
यहां सोमपाल कामी बल्लेबाजी के लिए आए, जिन्होंने दीपेन्द्र सिंह का अच्छा साथ दिया। लेकिन कुछ देर के बाद बारिश ने काफी देर तक खेल को रोके रखा। बारिश के थमने के बाद मैच शुरू हुआ तो दीपेन्द्र और सोमपाल कामी की 50 रन की साझेदारी हार्दिक पंड्या ने तोड़ी, जिन्होंने दीपेन्द्र को 29 के निजी स्कोर पर आउट किया।
आखिर में सोमपाल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन नेपाल की पूरी टीम 48.2 ओवर में 230 रन पर सिमट गई। सोमपाल ने 56 गेंद में 48 रन का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।
भारत ने 145 के संशोधित लक्ष्य को रोहित-गिल की फिफ्टी के बूते बिना किसी नुकसान के किया हासिल
नेपाल ने 230 रन का उम्मीद से काफी अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया की सधी शुरुआत की लेकिन 2.1 ओवर में 17 रन के स्कोर पर बारिश ने फिर से दस्तक दी। जिसके बाद मैच काफी देर तक बंद रहा।
आखिर में भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला और टीम फिर से बैटिंग करने उतरी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने फिर से आकर रन बनाना जारी रखा और भारत के स्कोर को देखते ही देखते 14वें ओवर में 100 रन तक पहुंचा दिया।
जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल भी कमाल का खेल रहे थे। इसी बीच शुभमन गिल ने भी अपना पचासा पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों को बहुत ही आसानी से रन कूटे। आखिर में रोहित शर्मा के 59 गेंद 74* रन और शुभमन गिल के 62 गेंद 67* रन की पारियों की मदद से भारत ने नेपाल को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 10 विकेट से हराकर मैच को ना सिर्फ जीता बल्कि सुपर-4 में भी प्रवेश कर लिया है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें