ASIA CUP 2023 DATE ANNOUNCE: तारीख सामने आते ही पीसीबी चीफ नजम सेठी हुए बीसीसीआई के मुरिद, कह दी दिल छू लेने वाली बात

ASIA CUP 2023 DATE ANNOUNCE:  पिछले काफी समय से अटकलों के बीच आखिरकार एशिया कप 2023 को लेकर स्थिति साफ हो गई है। गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक अहम बैठक हुई, जहां जय शाह की अध्यक्षता में एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला किया गया, जिसमें पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट की तारीख सामने आ गई है। एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले इस सबसे टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा।

एशिया कप की तारीख का ऐलान होने के बाद खुश हुए पीसीबी चीफ नजम सेठी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले 16वें एशिया कप संस्करण को लेकर काफी संस्पेंस की स्थिति थी, जहां उनसे आयोजन पूरी तरह से छिनने और किसी दूसरे देश में कराने की संभावना था, लेकिन पीसीबी की ओर से हाईब्रिड मॉडल के तहत इस इवेंट के आयोजन को लेकर प्रस्ताव रखा था, जिसे एसीसी के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। अब एशिया कप हाईब्रिड मॉडल के तहत ही खेला जाएगा, जहां 4 मैच पाकिस्तान में होंगे तो 9 मैच श्रीलंका में कराएं जाएंगे।

ASIA CUP 2023 DATE ANNOUNCE
ASIA CUP 2023 DATE ANNOUNCE

ये भी पढ़े- WTC Final: IPL 2023 में अपने जलवे बिखेरने वाले इन खिलाड़ियों का WTC Final में नहीं चला सिक्का

हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करने पर नजम सेठी ने की एसीसी की तारीफ

पीसीबी काफी लंबे समय से इसी तरह के हाईब्रिड मॉडल की मांग कर रहा था, आखिरकार उनकी बात मान लेने के बाद पीसीबी चीफ नजम सेठी काफी खुश हैं। नजम सेठी ने इस टूर्नामेंट की तारीख के ऐलान के बाद से ही यहां बीसीसीआई की जमकर तारीफ की, जहां उन्होंने बीसीसीआई की पाकिस्तान में ना जाने की मजबूरी को भी सही करार दिया।

बीसीसीआई की पाकिस्तान में ना खेलने की मजबूरी को भी बताया सही

एक इंटरव्यू के दौरान नजम सेठी ने कहा कि, “मुझे खुशी है कि एसीसी एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाईब्रिड संस्करण को स्वीकार कर लिया गया है। इसका मतलब है कि पीसीबी इवेंट होस्ट के रूप में रहेगा और श्रीलंका के साथ तटस्थ स्थान के रूप में मैचों का आयोजन करेगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान जाने में असमर्थता के कारण आवश्यक था।“

उन्होंने आगे कहा कि  “हमारे जोशीले फैंस 15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में एक्शन करते देखना चाहते थे, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं। पीसीबी की तरह, बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

इसके बाद सेठी ने आगे कहा कि, इस पृष्ठभूमि में, हाईब्रिड मॉडल सबसे अच्छा समाधान था और यही कारण है कि मैंने इसकी इतनी पुरजोर वकालत की। हाईब्रिड मॉडल की स्वीकृति का मतलब है कि इवेंट मूल रूप से आयोजित होगा। एसीसी एक साथ और एकजुट रहेगी, और आने वाले 20 महीनों में उपमहाद्वीप के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए दिलचस्प और रोमांचक समय में क्रिकेट का खेल फलता-फूलता रहेगा और आगे बढ़ेगा।

6 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल

Asia Cup 2023 Schedule: आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा। जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान और क्वालिफाई करने वाली नेपाल की टीम होगा। इन 6 टीमों को अलग-अलग 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं, तो दूसरे ग्रुप में गत विजेता श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज