Asia Cup 2023 BAN vs AFG Match Highlights: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशियाई क्रिकेट टीमों की सबसे बड़ी जंग एशिया कप का रोमांच जारी है। इसी रोमांच के बीच रविवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप-बी के तहत खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 89 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 में अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से दी मात
Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2023 Match Result: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे इस एशिया कप का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज के शतकों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 334 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। और बांग्लादेश ने मैच को 89 रन से जीत लिया।
बांग्लादेश ने मेहदी और नजमुल के शतकों से खड़ा किया 334 रन का स्कोर
BAN vs AFG Today Match Result in Hindi: इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद उनके लिए इस मैच में चौंकानें वाला फैसला करते हुए मोहम्मद नईम के साथ मेहदी हसन मिराज को ओपनिंग के लिए भेजा गया। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में शानदार 60 रन जोड़ते हुए ठोक शुरुआत दी, जिसके बाद मोहम्मद नईम को 28 रन के निजी स्कोर पर मुजीब उर रहमान ने बोल्ड कर दिया।
जिसके बाद तौहिन ह्दयो बैटिंग करने आए लेकिन वो खाता भी नहीं खोल सके और 63 के स्कोर पर गुलबदिन नैब का शिकार बने। इसके बाद नंबर चार पर फॉर्म में चल रहे नजमुल हसन शांतो खेलने आए। यहां से मेहदी हसन और नजमुल ने मैच को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में कर लिया और जोरदार बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश के बड़े स्कोर की नींव रखी।
इसी बीच बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार जा पहुंचा। कुछ ही देर के बाद मेहदी हसन ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक भी पूरा किया। तो वहीं नजमुल भी शतक की तरफ बढ़ रहे थे। बांग्लादेश के 257 रन के स्कोर पर मेहदी हसन 112 रन की पारी खेलकर रिटायर हर्ट हुए। दोनों के बीच 194 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद नजमुल हसन ने अपना शतक पूरा किया।
105 गेंद में 104 रन बनाकर नजमुल हसन रनआउट हुए। बांग्लादेश को 278 रन पर तीसरा झटका लगा। आखिर में कुछ बल्लेबाज रन आउट हुए। लेकिन कप्तान शाकिब ने 18 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन तक पहुंचा दिया। मुजीब और गुलबदिन को 1-1 सफलता मिली।
अफगानिस्तान की पारी 245 रन पर आउट
अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 335 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी। अफगान टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत जरूर की, लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे गुरबाज को शोरिफुल इस्लाम ने 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद जादरान और रहमत शाह के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई।
दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े, लेकिन रहमत शाह को 33 के निजी स्कोर पर तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया। 79 पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी बैटिंग करने पहुंचे। इब्राहिम जादरान ने अपनी फिफ्टी पूरी की और अफगान पारी 100 के पार पहुंची।
जादरान और शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 131 रन तक पहुंचाया, लेकिन अच्छे टच में दिख रहे इब्राहिम जादरान 75 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान और कप्तान शाहिदी ने 62 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। लेकिन यहां नजीबुल्लाह को मेहदी हसन ने आउट कर दिया, जो 17 रन बना सके। यहां से अफगान टीम को लगातार अंतराल में झटके लगते रहे।
कप्तान शाहिदी ने 51 रन बनाए तो आखिर में राशिद खान ने 15 गेंद में 24 रन बनाए। लेकिन पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश ने मैच को आसानी से अपने नाम किया। उनकी ओर से तस्कीन अहमद ने 4 और शारिफुल इस्लाम ने 3 विकेट झटके। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ सुपर-4 में प्रवेश करने की उम्मीदों को जीवित रखा है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें