Asia Cup 2023 AFG vs SL Pitch Report in Hindi: एशिया कप 2023 का छठा मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार 05 सितम्बर को लाहौर में खेला जाएगा।
Afghanistan vs Sri Lanka Pitch Report in Hindi Today: एशिया कप 2023 में आज ग्रुप बी की दो टीमें (अफगानिस्तान और श्रीलंका) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने सामने होगी। यह मैच दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान पर इस टूर्नामेंट का यह दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एक करारी हार दी थी। अब देखना होगा की आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। तो आइये जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट क्या कहती है।
Afghanistan vs Sri Lanka, 6th Match, Group A
मैच- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दिन और समय- 5 सितंबर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
मौसम का हाल- साफ रहेगा
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कौन जीत सकता है मैच– श्रीलंका
Afghanistan vs Sri Lanka Match Preview
एशिया कप 2023 में दोनों टीम अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 89 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। वही, श्रीलंका की टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश टीम को हरा कर यहाँ आ रही है। एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। वही अफगानिस्तान के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां हार उन्हें सुपर फोर की दौड़ से बाहर कर सकती है।
AFG vs SL Pitch Report in Hindi Today
Asia Cup 2023 AFG vs SL Pitch Report Today Match in Hindi: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर की पिच की बात करे तो इस विकेट पर बल्लेबाजों मदद मिलती है। जिसका नजारा हमने पिछले मुकाबले में देखा भी। जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 300 से अधिक रनों का टारगेट सामने वाली टीम को दिया था। आज के मैच में एक बार फिर इस पिच पर खूब सारे रन देखने को मिल सकते है। अगर बल्लेबाज इस विकेट पर एक बार जम जाए तो वह एक लम्बी पारी खेल सकते है।
Asia Cup 2023 SL vs AFG Pitch Report in Hindi Today: गद्दाफी स्टेडिय की पिच पर धीमापन देखा जाता है जिसकी वजह से पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और सीम मूवमेंट नहीं मिलता है। इस विकेट पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी। पहले मुकाबले में देखा गया की इस पिच पर दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को लाइट्स के अंदर कुछ सीम मूवमेंट मिली थी। ऐसे में आज के मैच में भी दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।
Lahore Cricket Stadium ODI Scorecard, Stats, Records
इस मैदान पर अब तक कुल 70 वनडे मैच खेले गए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते है वही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 33 मैचों में जीत नसीब हुई है। इस मैदान पर वनडे मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 252 रन है। पिछले रिकार्ड्स को देखे तो इस पिच पर पहले और बाद में बल्लेबाजी करना एक जैसा ही है। लेकिन फिर भी कप्तान पिछले मुकाबले को देखकर आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।
AFG vs SL Today Match Weather Report
मौसम विभाग के अनुसार, लाहौर में आज के मैच (अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका) के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका (Sri Lanka): पाथुम निशांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेनाग्ले, महिश तीक्षणा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना
अफगानिस्तान (Afghanistan): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जन्नत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें