ICC Team of the Tournament: आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट में से एक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो चुका है। इस मेगा टूर्नामेंट में रविवार को खिताबी मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के सपनों पर पानी फेरते हुए 5 बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
आईसीसी ने फाइनल होने के बाद चुना ICC Team of the Tournament
ऑस्ट्रेलिया ने जहां छठी बार खिताब को अपने कब्जे में किया, तो वहीं टीम इंडिया खिताब की हैट्रिक लगाने से चूक गई। रविवार को खेले गए इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के खत्म होने के साथ ही सोमवार को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट 11 टीम चुनी है। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ICC Team of the Tournament का चयन किया है, जिसमें विजेता ऑस्ट्रेलिया से लेकर उपविजेता रही भारत के साथ ही अन्य टीमों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
रोहित शर्मा को बनाया गया कप्तान, पैट कमिंस को नहीं मिली जगह
इस टूर्नामेंट में ICC Team of the Tournament की बात करें तो इसमें भारत अकेले के ही 6 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 खिलाड़ियों को जगह मिली है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड का 1 खिलाड़ी और एक खिलाड़ी श्रीलंका का इस टीम में शामिल किया गया है। जिसकी कप्तानी भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, तो वहीं चैंपियन कप्तान पैट कमिंस इस टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं।
बल्लेबाजी में विराट, राहुल के साथ ही डीकॉक और मिचेल को किया शामिल
आईसीसी की इस पूरी बेस्ट इलेवन की बात करें तो इसमें भारत से रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। जिसके बाद टीम इंडिया की रन मशीन और इस वर्ल्ड कप में 765 रन का पहाड़ खड़ा करने वाले विराट कोहली नंबर-3 के बल्लेबाज बने। कोहली के बाद चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने जगह बनायी। तो उनके बाद इस टीम में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को शामिल किया गया है।
जडेजा-मैक्सवेल जैसे ऑलराउंडर्स के साथ बुमराह, शमी मदुशंका और जाम्पा टीम में
इन शुरुआती 5 बल्लेबाजों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और रवीन्द्र जडेजा के रूप में 2 ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी से काफी प्रभाव छोड़ा है। इनके साथ ही स्पिन गेंदबाजी में एडम जाम्पा को भी शामिल किया गया है, जो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इनके साथ ही मोहम्मद शमी हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा। तो वहीं जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
देखे ICC की Team of the Tournament
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डैरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जाम्पा, मोहम्मद शमी