AFG vs PAK Odi Series 2023 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ लोहा लेने को तैयार है। श्रीलंका में हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त जीत के बाद उत्साहित बाबर आजम एंड कंपनी श्रीलंका की ही सरजमीं पर अफगानिस्तान की मेजबानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच 22 अगस्त से इस वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल जारी
PAK Team Next Cricket Match: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। अफगानिस्तान बोर्ड श्रीलंका की सरजमीं पर इस सीरीज का आयोजन करवा रहा है। इस 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जहां 22 अगस्त को होगा, जिसका दूसरा मैच 24 अगस्त तो वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच हम्बनटोटा में खेला जाएगा। जिसके बाद अगले 2 मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़े- ODI World Cup 2023 Pakistan Schedule: जानिए कैसा है वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शेड्यूल
22 अगस्त से श्रीलंका में शुरू होगी वनडे सीरीज
पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 से पहले ये वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। खासकर एशिया कप की होस्ट पाकिस्तान की टीम लंबे समय के बाद वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी, जहां वो एशिया कप जीतने के लिए अच्छी प्रैक्टिस के बारे में सोचकर उतरेगी। वहीं अफगान टीम भी यहां पाकिस्तान को चौंकानें का माद्दा रखती है। ऐसे में सीरीज में काफी अच्छी फाईट देखने को मिल सकती है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को है सीरीज में अच्छा प्रदर्शन का भरोसा
इस 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइस अशरफ ने कहा कि, “हमें सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने और बेहतरीन क्रिकेट खेलने का भरोसा है। हमारा पिछला वनडे मैच बांग्लादेश के विदेशी दौरे पर 2-1 से सीरीज जीतना था, जिससे पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम का मनोबल बढ़ा है। हम एशिया कप के लिए अपनी तैयारियों से संतुष्ट हैं क्योंकि हमने हाल ही में श्रीलंका और बांग्लादेश में कई वनडे प्रतिबद्धताओं में भाग लिया है और श्रीलंका में पाकिस्तान के साथ खेलने से हमारी टीम को परिस्थितियों को समझने और आयोजन के लिए आगे की तैयारी करने में मदद मिलेगी।“
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें