AFG vs PAK 3rd  ODI Highlights:  पाकिस्तान ने किया स्लीन स्वीप, तीसरे वनडे मैच को आसानी से किया अपने नाम, देखे कैसा रहा मैच का हाल

AFG vs PAK 3rd ODI Highlights:  एशिया कप 2023 की मेजबान पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारी को पूरे दमखम के साथ साबित किया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। कोलंबो में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान अफगान टीम को 59 रनों से हराने के साथ ही सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 रन से दी मात, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखर गई और 209 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही उन्होंने मैच को 59 रनों से गंवा दिया और सीरीज में पूरी तरह से धराशायी हो गई।

AFG VS PAK
AFG VS PAK

ये भी पढ़े-IND vs PAK Head to Head: देखें वनडे में कैसा है भारत पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड, एशिया कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड? जानें सबकुछ एक क्लिक में

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 268 रन का स्कोर

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर सीरीज में वाइटवॉश करने के इरादें से पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान के लिए फखर जमान और इमाम उल हक पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन इस बार ये दोनों बल्लेबाज कुछ खास शुरुआत नहीं दे सके। टीम के 36 के स्कोर पर फखर जमान 27 रन बनाकर चलते बने, तो इमाम उल हक भी 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 52 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 100 के पार स्कोर पहुंचा दिया, जिसके बाद भी उन्होंने स्कोर को बढ़ाया और 110 रन की शानदार साझेदारी की।

पाकिस्तान को 162 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब राशिद खान ने बाबर को टीम के 60 रन पर चलता किया। जिसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते पाकिस्तान को ने 189 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए। यहां से आगा सलमान और मोहम्मद नवाज ने 61 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 250 रन पर पहुंचाया। आखिर में नवाज 30 के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन आगा सलमान ने पाकिस्तान को 50 ओवर में 8 विकेट पर 268 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया।

अफगानिस्तान की टीम हुई 209 रन पर ढेर

अफगानिस्तान की टीम 269 रन के लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और रिजाय हसन पारी की शुरुआत करने उतरे, लेकिन पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले गुरबाज यहां नाकाम रहे और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। 17 रन पहला विकेट गिरने के बाद इब्राहिम जादरान बैटिंग करने आए, लेकिन वो खाता भी नहीं खोल सके, अफगानिस्तान को 30 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। रियाज हसन को कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी साथ देने आए, दोनों ने स्कोर को 60 रन तक पहुंचाया, लेकिन यहां हसन को 34 के निजी स्कोर पर शादाब खान ने चलता किया, तो इसके तुरंत बाद शाहिदी केवल 13 रन का योगदान देकर शादाब की गेंद पर ही आउट हुए। अफगान टीम को 61 पर चौथा झटका लगा।  तो 62 के स्कोर पर गुलबदीन नैब भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।

अफगानिस्तान की आधी पारी 62 के योग पर पैवेलियन जा बैठी, इसके बाद 97 रन तक 7 विकेट गिर गए। इसके बाद मुजीब उर रहमान और शाहिदुल्लाह ने साझेदारी की और टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। 154 रन पर शाहिदुल्लाह 37 रन पर आउट हुए। लेकिन इसके बाद मुजीब ने हैरान करने वाली बल्लेबाजी की, जिन्होंने केवल 26 गेंद में फिफ्टी ठोक दी। आखिर में अफगान टीम 48.4 ओवर में 209 रन पर ढेर हो गई। पाक ने 59 रन से मैच जीत लिया। मुजीब ने शानदार 37 गेंद में 64 रन बनाए। तो वहीं पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 3 और शाहिन, फहीम और नवाज ने 2-2 सफलताएं हासिल की। मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच और इमाम उल हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज ने नवाजा गया।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज