AFG vs PAK 2nd ODI Highlights: सांसे रोक देने वाले मैच में नसीम शाह बने पाक टीम के तारणहार, दिलायी 1 विकेट से रोमांचक जीत

AFG vs PAK 2nd ODI Highlights: श्रीलंका की सरजमीं पर इन दिनों पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan) के बीच वनडे सीरीज की जंग चल रही है।

PAK vs AFG ODI: अफगानिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका में दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त रोमांच के बीच पाक टीम ने अफगानिस्तान को 1 गेंद और 1 विकेट रहते हराकर सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।

पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जंग में हराया

हम्बनटोटा में दोनों ही टीमों के बीच पिछले मैच में गेंदबाजों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिला था, तो वहीं इस बार बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। 600 से भी ज्यादा रन के इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने कुछ अच्छी पारियों की मदद से 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर इस स्कोर को पार कर दिया।

AFG vs PAK
AFG vs PAK

ये भी पढ़े-Pakistan Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग कर गुरबाज के शतक के दम पर खड़ा किया 300 रनों का स्कोर

AFG vs PAK ODI Series 2023: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सीरीज में बराबरी के इरादें से टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में बहुत ही सधी शुरुआत की और 10 ओवर में 50 रन जोड़ डाले।

इसके बाद इस जोड़ी ने पाकिस्तानी (Pakistan Team) गेंदबाजों पर आक्रमण शुरु कर दिया और देखते ही देखते 133 गेंद में 100 रन बना डाले। इसी बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने पचासे भी पूरे किए। इसके बाद तो इस जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में रन बनाने शुरू किए, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के गेंदबाज पहले विकेट के लिए तरसते रहे।

अफगान सलामी बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर डाली और इसी बीच गुरबाज ने अपना शतक पूरा किया। अफगान टीम का 227 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा, जब इब्राहिम जादरान 40वें ओवर में उसामा मीर की गेंद पर 80 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मोहम्मद नबी बैटिंग करने आए, लेकिन वो तेजी से रन नहीं जोड़ गुरबाज ने 151 गेंद में 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। वहीं नबी ने 29 गेंद में 29 रन का योगदान दिया। आखिर में कुछ विकेट गंवाए और अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया।

इमाम, बाबर और शादाब ने पाक को दिलायी रोमांचक जीत

पाकिस्तान की टीम 301 रन के लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी के लिए उतरी। इमाम उल हक (और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की जिन्होंने 9 ओवर में 52 रन जोड़े। फारूकी ने इस स्कोर पर फखर को 30 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद बाबर आजम बैटिंग करने आए।

इमाम और बाबर (Babar Azam) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 118 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत के लिए आगे बढ़ाया। 31वें ओवर में फारूकी ने अपनी टीम को बाबर आजम के रूप में दूसरी सफलता दिलायी, जिन्होंने 53 रन की पारी खेली। 170 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने आए, लेकिन वो केवल 2 रन बनाकर रनआउट हो गए। पाकिस्तान को 176 रन पर तीसरा झटका लगा। इमाम एक छोर से अच्छा खेल रहे थे, इसी बीच आगा सलमान आए लेकिन

उन्होंने टीम को 200 के पार जरूर पहुंचाया और 14 रन बनाकर चलते बने। 208 पर पाकिस्तान ने चौथा और इसके तुरंत बाद उसामा मीर भी 0 के स्कोर पर आउट हो गए। पाकिस्तान की आधी पारी 208 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। शतक की तरफ बढ़ रहे इमाम भी तुरंत बाद 91 रन के निजी स्कोर पर मुजीब का शिकार बने और पाकिस्तान ने 211 के स्कोर पर छठा विकेट खो दिया।

पाकिस्तान मुश्किल में फंस गया शादाब और इफ्तिखार ने पारी को संभाला और स्कोर 258 रन पर पहुंचाया। इस स्कोर पर इफ्तिखार भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। शादाब एक छोर पर डटे रहे। 294 रन के स्कोर पर शाबाद खान रनआउट हो गए। पाकिस्तान जीत से केवल 7 रन दूर था, आखिर में नसीम शाह और हारिस राउफ ने पाकिस्तान को 1 गेंद बाकी रहते 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा कर रोमांचक जीत दिलायी। शादाब खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Asia Cup 2023 Schedule: कब-कहां होंगे एशिया कप के मैच, जानें पूरा शेड्यूल, वेन्यू, स्क्वॉड डिटेल एक क्लिक में

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज