AFG vs PAK 1ST ODI Highlights: एशिया कप के 16वें एडिशन से पहले इन दिनों एशियाई टीमें तैयारी में लग चुकी है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एशिया कप की बाकी टीमों को चेतावनी दे डाली है। हम्बनटोटा में खेले गए पहले वनडे मैच में लॉ स्कोरिंग में भी पाकिस्तान ने अफगान टीम को 142 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। जिसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
हारिस राउफ की खतरनाक गेंदबाजी ने पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से हराया
अफगानिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका में पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए गई हुई है। इस सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को केवल 201 रन पर समेट दिया। जिसके बाद अफगान टीम की जीत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन हारिस राउफ और शाहिन अफरीदी की खौफनाक गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और पूरी पारी महज 20 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। जिससे बाबर आजम की टीम ने 142 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की टीम केवल 201 रन पर सिमटी
श्रीलंका के हम्बनटोटा शहर के स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बहुत ही खराब रही और 7 रन के स्कोर पर ही फखर जमान और बाबर आजम चलते बने। इसके बाद इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन 40 रन के योग पर रिजवान भी 21 रन की पारी खेलकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। कुछ ही देर के बाद आगा सलमान को भी राशिद खान ने चलता किया और 63 रन पर स्कोर 4 विकेट हो गया। इसके बाद इमाम और इफ्तिखार ने 50 रन की साझेदारी की, लेकिन स्कोर 100 के पार पहुंचने के बाद 112 रन पर इफ्तिखार 30 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर चलते बने। 112 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शाबाद खान और इमाम ने पारी को आगे बढ़ाया। शादाब ने 39 और इमाम उल हक की 61 रन की पारी के बावजूद पाकिस्तान की पारी 47.1 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 3 व राशिद-नबी ने 2-2 विकेट झटके।
अफगानिस्तान की पारी को हारिस राउफ ने झकझोरा, पंजे के बूते 59 रन पर किया ढेर
अफगानिस्तान की टीम को 202 रनों का लक्ष्य मिला था, जो इतना मुश्किल नहीं लग रहा था। अफगान टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग के लिए उतरे। लेकिन शाहिन अफरीदी ने तीसरे ही ओवर में इब्राहिम और रहमत शाह को चलता किया। दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। अफगानिस्तान को 3 रन के स्कोर पर 2 झटके लगे। इसके बाद 4 रन के स्कोर पर नसीम शाह ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को चलता किया। 4 के स्कोर पर ही 3 विकेट लेकर अफगानिस्तान की कमर टूट गई। यहां से हारिस राउफ का खौफनाक स्पेल देखने को मिला, जिन्होंने अफगान का मिडिल ऑर्डर झकझोर दिया। हारिस राउफ के 6.2 ओवर में 18 रन खर्च कर विकेट के पंजे ने अफगानिस्तान को डरावना सपना दिखाया और पूरी अफगान पारी केवल 59 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसके साथ ही पाकिस्तान ने इस निम्न स्कोर के मैच में 142 रन की धमाकेदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। राउफ ने 5 और शाहिन ने 2 सफलता हासिल की। हारिस राउफ को प्लेयर ऑफ द मैच मिला।