अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने ODI में किया कमाल, सचिन-गांगुली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Highest Opening Partnership in Cricket History: विश्व क्रिकेट गलियारों में सबसे तेजी के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम उभर रही है। इस टीम ने पिछले कुछ सालों में एक से एक स्टार खिलाड़ी दिए हैं, तो साथ ही वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड्स में भी अपनी जगह बना रही है। एशिया की सबसे तेजी के साथ आगे बढ़ रही अफगान टीम की सलामी जोड़ी ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

अफगान जोड़ी ने तोड़ा सचिन-गांगुली की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शनिवार को भारत की महान ओपनिंग जोड़ी रही सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के की सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड (highest opening partnership in odi) को पीछे कर दिया है। जी हां… अफगानिस्तान के ओपनर रहमुनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में हैरतअंगेज कारनामा किया और वनडे क्रिकेट इतिहास सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की लिस्ट में अपने नाम को भी स्थापित कर दिया है।

ये भी पढ़े- Most Fifties in Asia Cup: एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने की 256 रनों की ओपनिंग साझेदारी

Highest Opening Partnership in ODI History for Afghanistan: रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 256 रनों की पार्टनरशिप बना दी। इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़े और वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए 13वीं सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली। जिसमें गुरबाज ने 145 रन की पारी खेली तो वहीं इब्राहिम ने 100 रन बनाए इस शानदार प्रदर्शन के दम पर इस अफगान जोड़ी ने 1998 में भारत की सफलतम ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है।

सचिन-गांगुली के नाम एक और 258 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड

Highest Opening Partnership in ODI History for India: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने 1998 में श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी करने में कामयाब रहे थे। उस ओपनिंग रिकॉर्ड को गुरबाज और इब्राहिम की जोड़ी ने पीछे कर दिया है। हालांकि सचिन और सौरव के नाम केवल यहीं ओपनिंग की साझेदारी नहीं थी, बल्कि इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 2001 में केन्या के खिलाफ पार्ल में 258 रनों की साझेदारी भी की थी।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की एक ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तो अफगान जोड़ी ने तोड़ दिया है, लेकिन अभी भी वो इस साझेदारी के दम पर मोस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप में 11वें नंबर पर हैं।

वनडे की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी विंडीज के जॉन कैम्पबेल-शाई होप के नाम

Highest Partnership in ODI: आपको बता दें कि 1998 में भारत के इन दिग्गजों के बीच हुई 252 रनों की साझेदारी उस समय की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही। इनका ये रिकॉर्ड करीब 8 साल तक कायम रहा और इसके बाद 2006 में श्रीलंका की जोड़ी सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा ने 286 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर उस रिकॉर्ड को तोड़ा था।

इसके बाद तो पिछले करीब 17 साल में एक से एक बड़ी पहले विकेट की साझेदारी हुई है, जिसमें वेस्टइंडीज के जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 365 रन जोड़े, जो वनडे क्रिकेट (Highest Opening Partnership in History) में एक विश्व रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़े-Top 10 Richest Sports Leagues in The World Now 2023

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज