ACC Emerging Asia Cup 2023: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम (India U19 Team) को यूथ वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) का यहां एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
श्रीलंका में होने जा रही एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को टीम का चयन किया जिसमें यश ढुल्ल को भारत-ए की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं इस टीम में हिमाचल प्रदेश के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है।
भारत-ए की टीम का चयन यश ढुल्ल को कमान, कई आईपीएल स्टार शामिल
भारत-ए की इस टीम में आईपीएल में पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे प्रभसिमरन सिंह को भी बतौर विकेटकीपर चुना है, जिन्होंने आईपीएल में अपना पहला टी20 शतक जड़ा था। इसके साथ ही टीम में राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रभावित करने वाले ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

ये भी पढ़े- Asian Games 2023: चीन जाएगी भारत की 15 सदस्यीय खूंखार टीम, धवन-सेमसन शामिल, भुवनेश्वर की वापसी
आईपीएल में रनरअप रही गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले तमिलनाडू के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी रिवार्ड दिया गया है। जिन्होंने हाल ही में तमिलनाडू प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग पर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है, जिनके लिए आईपीएल 2023 कुछ खास नहीं रहा था।
श्रीलंका में होने वाली इमर्जिंग एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन
आईपीएल के कईं स्टार खिलाड़ियों को यहां 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, तो मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले नेहल वढेरा को स्टैंड बाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। नेहल के साथ ही स्टैंड बाय में 3 और खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो श्रीलंका जाएंगे।
यश ढुल की अगुवायी में भारत-ए के बतौर हेड कोच सितांशु कोटक को नियुक्त किया गया है तो उनके साथ साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच और मुनीश बाली फील्डिंग कोच के तौर पर टीम के साथ जाएंगे।
भारत-ए के ग्रुप में पाकिस्तान-ए भी है शामिल, 13 जुलाई से 23 जुलाई होगा टूर्नामेंट
श्रीलंका में 13 जुलाई से एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का आगाज हो रहा है, जिसका फाइनल मैच 21 मई को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत-ए की टीम ग्रुप बी का हिस्सा हैं, जिसमें नेपाल-ए, पाकिस्तान-ए और यूएई-ए की टीम शामिल हैं, तो वहीं ग्रुप ए में मेजबान श्रीलंका-ए, बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए और ओमान-ए की टीम हिस्सा लेगी। ग्रुप में टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी और इनके बीच जीतने वाली टीमें 23 जुलाई को फाइनल मैच खेलेगी।
India A Squad for Acc Asia Cup 2023
India A squad: Sai Sudharsan, Abhishek Sharma (VC), Nikin Jose, Pradosh Ranjan Paul, Yash Dhull (C), Riyan Parag, Nishant Sindhu, Prabhsimran Singh (wk), Dhruv Jurel (wk), Manav Suthar, Yuvrajsinh Dodiya, Harshit Rana, Akash Singh, Nitish Kumar Reddy, Rajvardhan Hangargekar
Standby list:Harsh Dubey, Nehal Wadhera, Snell Patel, Mohit Redkar
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें