Ab De Villiers: जिस बल्लेबाज से दुनिया का दिग्गज से दिग्गज गेंदबाज खाता था खौफ, उसके भी इन 3 गेंदबाजों के सामने छूट जाते थे पसीनें

Ab De Villiers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स… इनके सामने वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े से बड़े गेंदबाज के पसीनें छूट जाया करते थे। क्रिकेट का कोई भी मैदान हो, कैसी भी कंडिशन हो, कोई भी गेंदबाज हो, इनके खेलने का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि मैदान का कोई भी कोना इनके शॉट्स से अछूता नहीं रह पाता है। एबी डीविलियर्स के दौर में खेले तमाम दिग्गज गेंदबाजों के मन में इनका खौफ रहता था, जो उनके सामने बॉलिंग करने से पहले बचने की कोशिश किया करते थे।

गेंदबाजों के लिए खौफ कहे जाने वाले एबी डीविलियर्स को भी लगता था डर

पूरा क्रिकेट जगत मानता है कि एबी डीविलियर्स ने गेंदबाजों का क्या हाल किया है। लेकिन ये मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर भी डरता था। जी हां…भले ही आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है। प्रोटियाज दिग्गज जो गेंदबाजों का काल हुआ करता था, वो भी कुछ ऐसे गेंदबाज थे जिनके खिलाफ खेलने से खौफ खाता था। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद एबी की जुबान से निकली है।

AB de Villiers Picks The 3 Toughest Bowlers That He Has Faced In His Career 1

ये भी पढ़े- Most Century in Asia Cup: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जानें कौनसे नंबर पर हैं विराट कोहली

खुद एबी ने बताया, शेन वार्न, बुमराह और राशिद को खेलना रहा है मुश्किल

क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपना दबदबा स्थापित करने वाले एबी डीविलियर्स अपने करियर के दौरान कुछ गेंदबाजों के खिलाफ खेलना अपी सबसे बड़ी चुनौती मानते थे। इस धाकड़ बैट्समैन को 3 गेंदबाजों के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल लगता था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड शेन वॉर्न, टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह और अबूझ पहेली माने जाने वाले अफगान स्टार राशिद खान का नाम लिया।

शेन वॉर्न को खेलना कभी नहीं रहा है आसान

एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके 5 साल का समय बित गया है। जिसके बाद अब पहली बार उन्होंने बताया कि उन्हें किन 3 गेंदबाजों से डर लगता था। इसका खुलासा उन्होंने जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में किया। जहां एबी ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के साथ बात करते हुए कहा कि,शेन वार्न को खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा। अगर विकेट गेंदबाजों के अनुकूल नहीं हो, वहां भी शेन वार्न अपनी काबिलियत से बल्लेबाजों को चकमा दे सकते थे। एबी डी विलियर्स अपने करियर में शेन वॉर्न के सामने इतने ज्यादा नहीं खेले हैं, लेकिन जितना खेले हैं, उन्हें शेन वॉर्न को खेलने में परेशानी हुई है। जहां इस लीजेंड ने डीविलियर्स के साथ 6 हुए मुकाबले में 4 बार आउट किया है।

बुमराह और राशिद की बॉलिंग के दौरान अटैकिंग एटिट्यूट उन्हें बनाती है खास

इसके बाद डीविलियर्स ने आगे जसप्रीत बुमराह और राशिद खान को लेकर भी अपनी बात रखी, जहां उन्होंने इन दोनों ही गेंदबाजों की अपनी बॉलिंग के दौरान आक्रमक रवैये की तारीफ की। उन्होंने कहा कि,जसप्रीत बुमराह और राशिद खान आक्रामक मानसिकता के साथ गेंदबाजी करते हैं, इन दोनों गेंदबाजों को खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। जिस तरह मैदान पर जसप्रीत बुमराह का एटिट्यूट रहता है, वह शानदार है। मेरे दिल में जसप्रीत बुमराह के लिए काफी सम्मान है। वहीं राशिद खान के खिलाफ आप भले छक्के जड़ दें, लेकिन वह अपनी आक्रामकता को नहीं छोड़ते। यह बात राशिद खान को खास बनाती है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज