Grand Prairie Stadium Pitch Report: अमेरिका की पहली क्रिकेट लीग (American Premier League Cricket 2023) मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें दुनिया के कई दिग्गज प्लेअर हिस्सा ले रहे है। आज हम आपको मेजर क्रिकेट लीग के लिए इस्तेमाल होने वाले मैदान की पिच के बारे में बताएँगे।
ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Grand Prairie Stadium, Dallas Pitch Report Hindi
अमेरिका का ग्रैंड प्रिक्स स्टेडियम अभी एक नया क्रिकेट स्टेडियम है। Grand Prairie Stadium की पिच बहुत ही संतुलित है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल रही है।
Dallas Pitch Report in Hindi: इस मैदान पर शुरुआती मुक़ाबलों को देखकर लग रहा है की इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा आसन है। पिछले मैचों के अनुसार इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन के आस पास है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा एक विकल्प है।
Grand Prairie Stadium Pitch Bowling or Batting
Grand Prairie Stadium Pitch Report Today Match: अगर गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों विकेट निकाल सकते हैं। पिच नई होने के कारण पारी के शुरुआत में नई गेंद से पेसर को अधिक मदद मिल सकती है। साथ ही गेंद पुरानी होने पर स्पिन गेंदबाज़ अपना जलवा दिखा सकते है।