Skip to content

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजरअंदाज हुए मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, चयन ना होने पर अपना दर्द किया बयां

Mohammed Shami

IND vs AUS: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन पिछले हफ्ते कर लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मेजबान टीम के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर एंड कंपनी ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया। जिसमें कई हैरान करने वाले फैसले किए गए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं सेलेक्ट हुए मोहम्मद शमी

इनमें रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के अलावा एक बड़ा चौंकानें वाला फैसला मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करना रहा। शमी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वनडे में अपना योगदान दिया है, इसके बाद अचानक ही उन्हें वनडे टीम से अब बाहर कर दिया गया। ऐसे में शमी को टीम में शामिल ना करने को लेकर भी सवाल खड़े हुए।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया था अनफिट

इस दिग्गज गेंदबाज के सेलेक्शन ना होने को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, कि “मेरे पास कोई अपडेट नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले 2-3 सालों में ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे लगता है कि उन्होंने बंगाल के लिए एक मैच और दिलीप ट्रॉफी में एक मैच खेला। एक खिलाड़ी के तौर पर हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलना होगा।”

अब मोहम्मद शमी ने तोड़ी फिटनेस पर अपनी चुप्पी

लेकिन अब मोहम्मद शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अजीत अगरकर को इशारों-इशारों में करारा जवाब दिया है। जी हां… अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से शमी ने साफ कर दिया कि वो पूरी तरह से फिट थे। उन्होंने कहा कि- मेरी फिटनेस भी अच्छी है। मैं और बेहतर करने की कोशिश करूंगा क्योंकि जब आप मैदान से दूर होते हैं, तब आपको प्रेरित रहने की जरूरत होती है। मैंने दिलीप ट्रॉफी में खेला था। मैंने बहुत सहज महसूस किया, मेरी लय अच्छी थी, और मैंने लगभग 35 ओवर फेंके। मेरी फिटनेस में कोई समस्या नहीं है।”