Skip to content

जिस खिलाड़ी पर हुई थी बुमराह की बॉलिंग पर 6 छक्के मारने की भविष्यवाणी, अब 1 रन के पड़े लाले, 3 पारियों से नहीं खुला खाता

Saim Ayub

इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद बड़े-बड़े दावे होने लगे। बताया जाने लगा कि ये है हमारा फ्यूचर सुपर स्टार… टैलेंट की कोई कमी नहीं… इस खिलाड़ी ने खुद दिखाया है कि वो प्रतिभा से भरपूर है। तो इसी वजह से उन्हें लेकर ये तक बातें होने लगी कि वो एशिया कप में जसप्रीत बुमराह को 6 छक्के लगाएगा। लेकिन 6 छक्के लगाने की बात  तो दूर इस खिलाड़ी के एशिया कप 2025 में अभी खाता खुलना तक बाकी है, यानी एक रन बनाने के भी लाले पड़ गए हैं।

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सईम अयूब फिर नहीं खोल सके खाता

जी हां… हम यहां पर पाकिस्तान के 23 साल के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब की बात कर रहे हैं। इस खिलाड़ी के लिए ये एशिया कप एक बल्लेबात के तौर पर बुरा सपना साबित हो रहा है और लगातार 3 शून्य बनाकर अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में नाम दर्ज कर चुके हैं। दोस्तों….सईम अयूब यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में भी अपना खाता तक नहीं खोल सके और डक के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

बुमराह की 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का देखा था सपना

इस तरह से वो इस एशिया कप में डक की हैट्रिक कर चुके हैं। ओमान के खिलाफ पहले मैच में अयूब कोई रन नहीं बना सके थे। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ भी वो खाता नहीं खोल सके और अब एक और शून्य के साथ लगातार तीन शून्य कर चुके हैं। इसी खिलाड़ी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने दावा किया था कि वो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 6 छक्के मारेंगे। अब उनकी हवा निकल गई है।

अब 3 पारी में 3 डक, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

इसके साथ ही वो पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनका ये पाकिस्तान के लिए 8वां डक था और उन्होंने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शून्य उमर अकमल के नाम रहे हैं। उन्होंने 79 पारी में 10 बार खाता नहीं खोला है। ऐसे में अगर सईम अयूब 3 शून्य और करते हैं तो वो उमर अकमल से भी आगे निकल जाएंगे।