Skip to content

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान टीमें ब्लॉकबस्टर मैच के लिए हैं तैयार, जानें अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड

IND vs PAK Head to Head

एशिया कप 2025 का कारवां अब लगातार अपने सफर की तरफ बढ़ता चला जा रहा है। जिसमें 28 सितंबर को होने वाले खिताबी जंग में जगह बनाने की जबरदस्त रेस देखने को मिल रही है। इसी बीच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

14 सितंबर को होगा भारत-पाक मुकाबला

दुबई में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां एक तरफ भारत ने यूएई को 9 विकेट से अपने पहले मैच में मात दी है, तो वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में ओमान को शिकस्त दी। अब दोनों ही टीमें एशिया कप 2025 की इस सबसे बड़ी टक्कर के लिए पहले मैच में जीत के आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी।

दोनों टीमों का एशिया कप में हेड टू हेड

दोस्तों….एशिया कप में दोनों ही टीमों के बीच एक लंबा इतिहास रहा है। साल 1984 को पहला एशिया कप टूर्नामेंट खेला गया था। जिसके बाद अब तक 16 संस्करण हो गए हैं और ये 17वां एडिशन है। अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कमाल की टक्कर रही है। तो चलिए जानते हैं दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप इतिहास में हेड टू हेड में कैसे हैं आंकड़े

18 मैच में 10 में भारत और 6 में पाकिस्तान ने मारी बाजी

इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक 18 बार आमना-सामना हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने इनमें से 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं। तो वहीं पाकिस्तान ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। यानी मेन इन ब्ल्यू 10-6 से आगे है। दोस्तों…इनमें से 14 बार वनडे और 2 बार टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला गया है।

वनडे में दोनों टीमों के बीच 15 मैचों में भारत के खाते में 8 जीत रही है, तो वहीं पाकिस्तान ने भी 5 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। इसके अलावा 3 मैच टी20 फॉर्मेट में खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 2 और ग्रीन आर्मी ने 1 मैच में जीत दर्ज की है।