Skip to content

Asia Cup 2025 Team India Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिली टीम की कमान

Asia Cup 2025 Team India Squad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 लिए 15 मेंबर्स वाले टी-20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गयी है। इस टीम में मोहम्मद सिराज और श्रेयस को शामिल नहीं किया गया है।

इस बार एशिया कप UAE में 9 से 28 सितंबर तक टी20 के प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम को ओमान, पाकिस्‍तान, यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

भारत-पाक एक ही ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।

भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह

Standby: Prasidh Krishna, Washington Sundar, Dhruv Jurel, Riyan Parag and Yashasvi Jaiswal

Asia Cup 2025 Schedule

तारीखमुकाबलाग्रुप/स्टेजसमय (IST)वेन्यू
9 सितंबर 2025अफगानिस्तान vs हांगकांग चाइनाग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
10 सितंबर 2025भारत vs UAEग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
11 सितंबर 2025बांग्लादेश vs हांगकांग चाइनाग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
12 सितंबर 2025पाकिस्तान vs ओमानग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
13 सितंबर 2025बांग्लादेश vs श्रीलंकाग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
14 सितंबर 2025भारत vs पाकिस्तानग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
15 सितंबर 2025UAE vs ओमानग्रुप Aदोपहर 3:30 बजेअबू धाबी
15 सितंबर 2025श्रीलंका vs हांगकांग चाइनाग्रुप Bशाम 7:30 बजेदुबई
16 सितंबर 2025बांग्लादेश vs अफगानिस्तानग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
17 सितंबर 2025पाकिस्तान vs UAEग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
18 सितंबर 2025श्रीलंका vs अफगानिस्तानग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
19 सितंबर 2025भारत vs ओमानग्रुप Aशाम 7:30 बजेअबू धाबी
20 सितंबर 2025ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
21 सितंबर 2025ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
23 सितंबर 2025ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेअबू धाबी
24 सितंबर 2025ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
25 सितंबर 2025ग्रुप A क्वालिफायर 2 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
26 सितंबर 2025ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 1सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
28 सितंबर 2025फाइनलफाइनलशाम 7:30 बजेदुबई