विश्व क्रिकेट में कुछ ही घंटों में एशिया कप का रोमांच छाने जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में आज से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए पूरा मंच सज चुका है और इसमें भाग लेने वाली सभी 8 टीमें तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम भी अपने मिशन का आगाज होने का इंतजार कर रही है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए बहुत बड़ी टेंशन की खबर मिली है।
अचानक रोहित शर्मा अस्पताल पहुंचे
जहां भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी को हॉस्पिटल में जाते हुए देखा गया है। दोस्तों… ये खिलाड़ी एशिया कप के स्क्वाड में शामिल कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं। जी हां… दोस्तों… हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा सोमवार की देर रात को मुंबई में अचानक ही एक हॉस्पिटल में जाते हुए नजर आए।
सोमवार देर रात मुंबई में कोकिला बेन अस्पताल पहुंचे हिटमैन
इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हैं और इसे देखकर फैंस थोड़े से परेशान हो गए हैं। रोहित शर्मा मुंबई में स्थित मशहूर अस्पताल कोकिला बेन अस्पताल में पहुंचे। वो अपनी गाड़ी से उतरकर अस्पताल के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि इसके आगे की कोई वीडियो नहीं है। टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज अस्पताल क्यों पहुंचे और उनके साथ क्या हुआ। इस बारे में तो अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन इन तस्वीरों ने भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को टेंशन में जरूर ला दिया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पास कर चुके हैं यो-यो टेस्ट
रोहित शर्मा ने हाल ही में यो-यो फिटनेस टेस्ट क्लीयर किया है। जिसके बाद अब वो अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी तैयार हैं। लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा के अचानक ही हॉस्पिटल जाने का वीडियो वायरल हुआ है उसे देख फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि रोहित को अस्पताल में क्यों जाना पड़ा?